भोजपुर में तिलक समारोह में सब्जी काट रहे दूल्हे के पिता सहित चार लोगों पर आंधी-बारिश के दौरान दीवार गिर गई। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सोंधी गांव की है। घायलों में सोंधी गांव निवासी स्व.सूरज राम का बेटा संजय राम, पीरो थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र राम की बेटी आशा देवी, अनिल राम की पत्नी दुर्गावती देवी और बचरी गांव निवासी चुनमुना देवी शामिल हैं। घटना की जानकारी देते हुए परिजन पवन कुमार ने बताया कि जख्मी संजय राम के बेटे जीतू कुमार का सोमवार को तिलक समारोह था। इसी दौरान हादसा हुआ। डॉक्टर बोलें- सभी खतरे से बाहर सभी रिश्तेदार उसी के शादी में शामिल होने के लिए सोंधी गांव आए थे। सभी लोग घर में तिलक समारोह के आयोजन में जुटकर सब्जी काट रहे थे। इसी बीच सोमवार की देर शाम तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान पड़ोस के घर के छत का दीवार गिर गया, जिससे दूल्हे के पिता समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सभी को आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि तीन लोगों के सिर में गंभीर चोटे आई है। सभी का CT स्कैन कराया जा रहा है अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है( हालांकि सभी खतरे से बाहर है।