करनाल में चलते ट्रक में कंडक्टर को हार्ट अटैक:अस्पताल पहुंचने तक दम तोड़ा; पंजाब का रहने वाला, अविवाहित था

करनाल में मेरठ रोड पर चलते ट्रक में बैठे कंडक्टर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। ड्राइवर ने पिकअप गाड़ी चालक की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुगर मिल के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मृतक की पहचान पंजाब निवासी 23 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। वह अविवाहित था। ट्रक में बैठे-बैठे आया सीने में दर्द, अचानक बिगड़ी हालत
ट्रक में फिटकरी लोड थी और मोहित कंडक्टर के तौर पर सफर कर रहा था। ट्रक ड्राइवर तरण सिंह ने बताया कि ट्रक फरीदाबाद से श्रीनगर की ओर जा रहा था। वह ट्रक चला रहा था और उसने मोहित को भी सोने के लिए कह दिया था। लेकिन कुछ देर बाद मोहित को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, मोहित बेहोश हो चुका था। करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में लाया
ड्राइवर ने बताया कि जब उसने देखा कि मोहित की हालत गंभीर हो गई है, तो उसने तुरंत किसी पिकअप गाडी चालक से मदद मांगी। लोडिंग पिकअप ड्राइवर की सहायता से वह मोहित को लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मोहित की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी आधिकारिक पुष्टि होगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही करनाल सेक्टर-32-33 पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक के कंडक्टर की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *