करनाल के रमाना-रमानी गांव की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तरावड़ी थाने में दर्ज शिकायत में उसने बताया कि उसका पति अब उसे अपनाने से इंकार कर रहा है और उसे जबरन घर से निकाल दिया है। पति ने पहले उसे मायके में छोड़ दिया और अब दूसरी महिला के साथ संबंध बनाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने पर तुला हुआ है। पति ने उसे मोटी होने का ताना देकर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि उसे सम्मान के साथ ससुराल वापस भेजा जाए और उसके पति की पूरी जांच की जाए। 2019 में हुई थी शादी, शुरुआत में सब ठीक था पीड़िता मनप्रीत ने बताया कि उसकी शादी 13 अक्टूबर 2019 को उमरी गांव में दीपक से हुई थी। शादी के बाद पति का व्यवहार शुरू में अच्छा था और वह उसके साथ सामान्य तरीके से रहता था। पति-पत्नी दोनों ही ससुराल से अलग रह रहे थे। पति का बड़ा भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। पीड़िता के अनुसार पिछले एक साल से पति का व्यवहार अचानक बदल गया। 8 अगस्त 2024 को पति ने उसे तरावड़ी में छोड़ दिया और मायके जाने वाली बस में बैठा दिया और तब से वह मायके में ही रह रही है। दो-तीन बार पंचायत भी हुई लेकिन पति ने पत्नी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। एक बार जब वह ससुराल गई तो उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया और कहा गया कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता। पत्नी के मोटे शरीर और दूसरी महिला से संबंध की वजह से छोड़ा शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दीपक एक दवा कंपनी में काम करता है, जहां उसकी एक महिला सहकर्मी से नाजायज संबंध हैं। इसी महिला की वजह से वह पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता है। उसने उसको मोटे शरीर का ताना देकर छोड़ा है, जबकि शादी के समय भी उसका शरीर ऐसा ही था। पीड़िता का आरोप है कि दीपक का यह दूसरा विवाह है। उसने अपनी पहली पत्नी को भी तलाक दे दिया था और अब दूसरी पत्नी के साथ भी वही कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन दीपक बार-बार उसे प्रताड़ित कर रहा है। मोटरसाइकिल के लिए पैसे और बाद में भी लिए 25 हजार रुपए शादी के समय पीड़िता के माता-पिता ने दहेज के साथ-साथ मोटरसाइकिल के लिए पैसे भी दिए थे। इसके अलावा पति ने तीन-चार बार में मिलाकर करीब 25 हजार रुपए भी अलग से लिए। वहीं, पीड़िता के नाम पर 40 हजार रुपए का लोन भी ले रखा है, जिससे वह परेशान है। शिकायत में कहा गया है कि जब-जब पीड़िता पति से इन सब बातों की चर्चा करती, वह उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करता था। उसके भाई-भाभी भी उसे समझाने की जगह चुप रहते थे। सास-ससुर पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं। पति ने पत्नी के सोने के गहने भी गिरवी रख छोड़े हैं। थाने में दर्ज हुआ केस, पुलिस ने शुरू की जांच तरावड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि उसके पति से पूछताछ की जाए और उसे ससुराल में इज्जत के साथ वापिस भेजा जाए। उसने कहा कि वह अब भी अपने पति के साथ रहना चाहती है लेकिन वह जबरदस्ती रिश्ता तोड़ना चाहता है।