करनाल में पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन:वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों पर कसी नकेल, बिना नंबर प्लेट और मुंह ढककर चलने वालों पर रही विशेष नजर

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए रातभर नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मुख्य मार्गों और अन्य सड़कों पर निकलने वाले हर वाहन को रोककर उनकी सख्ती से जांच की। पुलिस की टीमों ने कारों की डिग्गी, डैशबोर्ड, सीटों और अन्य हिस्सों को ध्यानपूर्वक चेक किया ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या अवैध सामान न ले जाया जा रहा हो। इसके साथ ही, बाइक चालकों की भी कड़ाई से जांच की गई। उनके बैग, दस्तावेज और बाइक में रखे अन्य सामान को परखा गया। बिना नंबर प्लेट और मुंह ढककर चलने वालों पर विशेष नजर पुलिस ने विशेष रूप से उन वाहनों पर ध्यान दिया जिनकी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। बिना नंबर वाली गाड़ियों को रोककर उनके दस्तावेज जांचे गए और वाहन चालकों से पूछताछ की गई। इसके अलावा, ऐसे बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की गई जो नकाब पहनकर वाहन चला रहे थे। पुलिस का कहना है कि कई बार अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए इस तरह की रणनीति अपनाते हैं, इसलिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे चालकों को रोककर जांच की। बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर हाल के दिनों में अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने नाइट डोमिनेशन को और प्रभावी बनाया है। पुलिस टीम ने न केवल शहर के मुख्य मार्गों पर बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी गश्त बढ़ा दी है। इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा वारदातें बाइकों के जरिए होती हैं, इसलिए बाइक चालकों की विशेष जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि बिना कागज और बिना नंबर प्लेट के कोई भी वाहन सड़कों पर न चले। रूटीन चेकिंग में हर संदिग्ध पर कार्रवाई, बिना कागज वालों के काटे चालान ​​​​​​​इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि यह अभियान पुलिस की रूटीन चेकिंग का हिस्सा है, जिसमें संदिग्ध वाहनों को रोककर जांच की जाती है। अगर किसी वाहन चालक के पास दस्तावेज नहीं होते हैं तो उसका चालान किया जा रहा है। इसके अलावा, जो लोग संदिग्ध रूप से घूमते नजर आते हैं, उन्हें तत्काल हिरासत में लिया जाता है और उनकी पूरी जांच की जाती है। संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को दें सूचना ​​​​​​​करनाल एसपी गंगाराम पूनिया ने ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध रोकने में नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार प्रयासरत है कि अपराधियों में डर बना रहे और आमजन सुरक्षित महसूस करें। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *