सफीदों से भाजपा के 78 वर्षीय विधायक रामकुमार गौतम के जींद में दिए एक बयान से उपजा विवाद थम नहीं रहा है। हालांकि गौतम दो बार सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका बयान किसी विशेष समाज को लेकर नहीं था। अब मामला और गरमाता दिख रहा है। सोनीपत के बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने गौतम को लेकर बड़ा बयान दिया। बोले-सांप-बिच्छू पैदा हो गए हैं। ऐसों की मुंडी रगड़ देनी चाहिए। रामकुमार गौतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधानसभा से सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। सबसे पहले जानिये…रामकुमार गौतम का विवादित बयान क्या था
करीब 15 दिन पहले सफीदों में गौतम ने विपक्षी दलों से जुड़े कुछ लोगों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “बटेऊ (दामाद) चूरमा खा रहा था और कुत्तों को जलन हो रही थी… कुछ लोगों का हाल उन्हीं कुत्तों जैसा है जो नायब सैनी से जलते हैं। इसी दौरान बोलते-बोलते रामकुमार गौतम के मुंह से अपशब्द भी निकले। यह वीडियो वायरल हो गई। उसके बाद रामकुमार गौतम ने सीएम के फेवर में कहा कि नायब सैनी अभी नहीं, अगले प्लान में भी सीएम बनेंगे, जो करना है कर लो।” इसी को लेकर विधायक इंदुराज ने जवाबी हमला बोला। गौतम के उनके बयान को दोहराते हुए बताया कि उन्होंने जाट समाज को लेकर गंदी गालियां दी हैं। अब जानिये इंदुराज ने गौतम पर क्या विवादित बयान दिया
गोहाना में एक कार्यक्रम के दौरान बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा-मैं गौतम का नाम तक सुनना पसंद नहीं करता। हरियाणा 36 बिरादरी के भाईचारे वाला प्रदेश है, लेकिन राजनीति में ऐसे “सांप-बिच्छू” पैदा हो गए हैं, जो समाज में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं। गौतम के बयान की घोर निंदा करता हूं। सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि समाज के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि की सदस्यता तुरंत रद्द हो सके। हरियाणा में जाट से नरम और मेहनती कोई नहीं
इंदुराज ने कहा कि जाट एक मेहनती, सरल और सबको साथ लेकर चलने वाली बिरादरी है। जिसमें जातिगत भेदभाव की कोई जगह नहीं। हरियाणा की 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली कौम को गंदी भाषा से संबोधित करना किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे कोई विधायक हो या सांसद, यदि वह समाज के प्रति गंदी भाषा का प्रयोग करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े। विधायक गौतम पर एफआईआर हो, जेल भेजा जाए
बरोदा विधायक ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि सरकार विधायक रामकुमार गौतम के इस बयान पर एफआईआर करवा कर जेल भेजे। ताकि हरियाणा के भाईचारे को खतरा न हो। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए घातक है और सरकार को बिना देरी सख्त कदम उठाने चाहिए। इस विवाद को बीजेपी की सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति रही है कि अलग-अलग बिरादरी को आपस में लड़वाकर राजनीति की जाए। माफी मांगने से शब्द वापस नहीं होते
विधायक इंदुराज ने कहा कि माफी मांगने से बात खत्म नहीं होती। रामकुमार गौतम ने समाज को गंदी गालियां दी हैं और हलके में हर जगह लोग इसी की चर्चा कर रहे हैं। समाज में आक्रोश है और यह बयान 36 बिरादरी के भाईचारे को तोड़ने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि गलत काम करने के बाद माफी मांग लेना कौन-सा तरीका है-इससे गलती मिट नहीं जाती। गौतम ने पूरी कौम को गाली दी, इस्तीफा लिया जाए
भालू ने कहा कि एक विधायक जनप्रतिनिधि होता है और उसकी हर बात समाज सुनता है। लेकिन गौतम ने जिस स्तर की भाषा का प्रयोग किया है, वह बेहद घटिया राजनीति का संकेत है। उनके अनुसार गौतम ने पूरी कौम ही नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान किया है, इसलिए उनसे तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए। वे इस मुद्दे को विधानसभा में जोर-शोर से उठाएंगे। समाज को तोड़ने के लिए जिस गंदी भाषा का प्रयोग किया गया है, उसके खिलाफ वे लंबी लड़ाई लड़ेंगे। यह किसी एक बिरादरी का नहीं, पूरे समाज के सम्मान का सवाल है। विधायक बोले-लोग गौतम को सीरियस नहीं लेते, बड़बोला और फड़दुला मानते हैं
विधायक इंदु राज ने कहा कि जनता में रामकुमार गौतम की छवि एक बड़बोले और ‘फड़दुले’ नेता की है, जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनकी सदस्यता समाप्त करने की भी मांग उठाई जाएगी। भालू ने तीखा बयान देते हुए कहा कि समाज में जो ऐसे ‘सांप-बिच्छू’ पैदा हो गए हैं, उनकी मुंडी रगड़ देनी चाहिए ताकि समाज का माहौल खराब न हो। विधायक रामकुमार गौतम दो बार दे चुके सफाई, खेद भी जताया
अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर कैथल में खेद जताते हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि सफीदों में दिया गया उनका बयान गलत और अमर्यादित था। उनकी भाषा अनुचित थी, जिसके लिए वे दुखी हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भावना सही थी, लेकिन शब्द गलत निकल गए। इसी बयान को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ, जिसने अब हरियाणा की राजनीति को गरमा दिया है।