मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। पूरा मामला रविवार की देर रात जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता चौक का है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान रामपुरहरी थाना क्षेत्र नरकटिया गांव निवासी अमन कुमार (20) और ललिता देवी के रूप में हुई है। दोनों मां-बेटे थे और अमन की बहन की गंभीर स्थिति में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, सभी बाइक पर सवार होकर गरहां पशु मेला देखने गए थे। देर रात लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। भाभी और भतीजा की मौत, भतीजी का इलाज जारी मृतक के चाचा ने बताया है कि कल रात मेरा भतीजा अपनी मां और बहन को लेकर मेला देखना गया हुआ था। लौटने के दौरान तेज रफ़्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर जुटी भीड़ की मदद से दोनों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान मेरी भाभी ललिता देवी की मौत हो गई। भतीजी की हालत नाजुक है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ते देख कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो रहा था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों से इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और भाभी और भतीजी को इलाज के लिए भेजा। भतीजी को अभी प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।