मधुबनी के बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांव में बुधवार शाम एक घटना हुई। नवटोली दुर्गा मंदिर के पास एक कुएं में गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रामाशीष राय की 17 साल की बेटी सीमा कुमारी, छोटू राय की 4 साल की बेटी गुड़िया को गोद में लेकर आंगन से बाहर जा रही थी। बारिश के कारण रास्ते में कीचड़ था। कच्चे रास्ते के किनारे एक पुराना जर्जर कुआं था। सुरक्षा के लिए इसे एसबेस्टस से ढका गया था। कीचड़ से बचने की कोशिश में सीमा का पैर फिसल गया। वह गुड़िया के साथ एसबेस्टस पर गिरी। एसबेस्टस टूट गया और दोनों कुएं में गिर गईं। रस्सी-लकड़ी की मदद से निकाला बाहर आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। साड़ी, रस्सी और लकड़ी की मदद से सीमा को बाहर निकाला गया। गुड़िया को बाल्टी से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घायल सीमा को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। गुड़िया की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।