कुरुक्षेत्र में तिहरे-हत्याकांड की दास्तान सुनकर नाराज हुए राज्यमंत्री:CIA-2 को जांच; SDM-कमेटी के 2 मेंबर भी शामिल; SHO पर इन्वेस्टिगेशन बैठाई

कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में शाहाबाद के यारा गांव में एक ही परिवार के तिहरे हत्याकांड में राज्यमंत्री राजेश नागर ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच CIA-2 को सौंपी। साथ ही पीड़ित किशोर केशव को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश भी जारी किए। मामले की जांच में SDM शाहाबाद और कष्ट निवारण समिति के 2 सदस्य भी शामिल होंगे। राज्यमंत्री नागर ने पहले SIT गठित करने की बात कही थी, लेकिन पीड़ित की मांग पर जांच CIA के हवाले की गई। इसके साथ ही मंत्री ने शाहाबाद SHO के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए हैं, जिन पर पीड़ित परिवार ने आरोपियों से मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। केशव ने सुनाई आपबीती
केशव (15) के अनुसार, पिछले साल 8 दिसंबर को उसके पिता दुष्यंत ने उसके दादा नैब सिंह, दादी अमृत कौर और मां अमनप्रीत कौर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद को और केशव को जहरीला पदार्थ खिलाया। किस्मत से केशव बच गया। केशव ने आरोप लगाया कि इस कांड में उसकी बुआ और फूफा का परिवार भी शामिल रहा। घटना रात उसकी बुआ ने उसके पिता से करीब डेढ़ घंटे तक वीडियो कॉल पर बात की थी। उसी ने उसके पिता का माइंड वॉश किया था। इसके बाद सुबह उसके पिता ने अपने परिवार को खत्म करके खुद भी सुसाइड कर लिया। बंधक बनाकर टॉर्चर
केशव ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद उसकी बुआ उसके घर में रहने लगी और उसे बंधक बनाकर घरेलू कामों में झोंक दिया गया। मानसिक और शारीरिक रूप से उसे प्रताड़ित किया गया। फूफा ने तकिया से उसका दम घोंटने की भी कोशिश की। बुआ ने घर के सारे जेवर भी अपने कब्जे में कर लिए। किशोर ने किसी तरह अपने दादा के भाई तक यह खबर पहुंचाई, जिसके बाद पंचायत हुई। लेकिन बुआ मौके से फरार हो गई। परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने उल्टा किशोर से कहा कि घर के काम तू नहीं करेगा तो कौन करेगा। मंत्री को वीडियो दिखाया तो भड़क उठे
जब केशव ने राज्यमंत्री को घटना का वीडियो दिखाया, तो मंत्री काफी नाराज हो गए और तुरंत FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया। हालांकि, शाहाबाद पुलिस पहले ही आरोपी बुआ पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर चुकी थी, लेकिन मंत्री की नाराजगी से साफ है कि जांच में लापरवाही हुई है। SHO शाहाबाद से जवाब तलब किया गया, मगर वे मौके पर मौजूद नहीं थे। जिस पर मंत्री काफी नाराज हुए और SHO के खिलाफ भी जांच के आदेश जारी किए। राज्यमंत्री ने कहा कि केशव को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति धमकी या डराता है तो वो उनके मोबाइल पर सीधा सम्पर्क कर सकता है। हाउस में राज्यमंत्री ने केशव को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *