कुरुक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़, काका-राणा गैंग के 2 गुर्गे पकड़े:दोनों की टांगों में लगी गोलियां; आईलेट्स-सेंटर पर फायरिंग के लिए दिए थे हथियार-बाइक

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात CIA-2 की टीम ने आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग के मामले में काका राणा गैंग के बदमाशों को मुठभेड के बाद काबू किया। अभी LNJP अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों की टांगों में गोलियां लगी हैं। घटना रात करीब 12 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, CIA-2 को गुप्त सूचना मिल कि शाहाबाद के रावा गांव के पास बाइक पर 2 संदिग्ध घूम रहे हैं, जिनके पास हथियार है। टीम ने तुरंत बराड़ा रोड पर स्थित गांव रावा की ओर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रास्ते में पुलिया से पहले 2 संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने हथियार निकाल लिए और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दोनों के पैर में गोलियां लगी। टीम ने उनको काबू कर शाहाबाद CHC पहुंचाया और वहां से उनको LNJP अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपियों की पहचान राहुल वर्मा निवासी शिव कॉलोनी रादौर और इमरान खान उर्फ मलिक उर्फ तालिबान निवासी गांव सांघीपुर जिला यमुनानगर के रूप में हुई। दोनों के पास से बिना सिम के मोबाइल व बाइक बरामद हुई। सेंटर पर फायरिंग के लिए हथियार और बाइक मुहैया कराई CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल के मुताबिक, 10 अप्रैल को शाहाबाद में आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वालों पर इन्होंने ही हथियार और बाइक मुहैया कराई थी। आरोपी सेंटर की रेकी भी करके गए थे। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *