कैथल का हेड कांस्टेबल हिमाचल में गिरफ्तार:नशा तस्करी का आरोप, तलाशी में मिली हेरोइन, सीवन थाने से चल रहा गैरहाजिर

कैथल के सीवन थाना में तैनात एक हेड कांस्टेबल को हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 157 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि वह नशा किस उद्देश्य से वहां लेकर गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि हिमाचल पुलिस ने सोलन सदर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीवन थाना में मुख्य सिपाही पकड़े गए हेड कांस्टेबल की पहचान गांव बड़ी सीकरी निवासी प्रदीप के रूप में हुई है, जो इस समय सीवन थाना में मुख्य सिपाही है और इस थाने से गैरहाजिर चल रहा है। बता दें कि हेड कांस्टेबल प्रदीप पहले हरियाणा आर्म्ड पुलिस में मधुबन में ट्रेनिंग ले रहा था। उसके बाद करीब 6 महीने पहले उसकी पोस्टिंग कैथल के सीवन थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर हुई।तब से वह यहीं पर कार्यरत था। 1 अप्रैल से वह थाने में बिना सूचित के ही बिना बताए चला गया। हालांकि पुलिस ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में जानकारी नहीं मिली और वह अभी तक गैर हाजिर ही चल रहा है। पुलिस को मिली सूचना इस संबंध में सीवन थाना एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि उनके पास सूचना आई है कि प्रदीप के खिलाफ हिमाचल के सोलन में सदर थाना में नशा तस्करी का केस दर्ज हुआ है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैथल में सीवन थाना में उक्त कर्मचारी की गैर हाजिरी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *