कैथल में 1 लाख रिश्वत केस में SI गिरफ्तार:ACB रेड पर कार से बाहर छिपा; महिला को केस से बाहर निकालना था

कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक लाख रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। उसने जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में रिश्वत मांगने और महिला वकील के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस एवज में एक लाख रुपए मांग रहा था। हालांकि ACB उसे रंगे हाथों गिरफ्तार नहीं कर सकी, क्योंकि उसे कार्रवाई की पहले ही भनक लग गई थी। एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। आधी रात को पकड़ा महिला की ओर से एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी गई। टीम योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। जैसे ही महिला उस सब इंस्पेक्टर को रुपए देने के लिए पहुंची तो उसे एसीबी की भनक लग गई। वह रुपए लेने की बजाय गाड़ी के बाहर जाकर छुप गया। एसीबी की टीम ने उसे तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रात को करीब 12 से एक बजे के बीच की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की ओर से मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही हैं। छेड़खानी और महिला से रुपए मांगने के आरोप बता दें कि पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर मनबीर सिंह सिंह है जो पिछले काफी समय से पुलिस की इकोनॉमिक्स सेल में कार्यरत था। उस पर छेड़खानी और महिला से रुपए मांगने के आरोप हैं। अब आरोपी का कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा। इससे और मामलों का भी खुलासा हो सकता है। एसीबी कैथल के इंचार्ज सूबे सिंह ने बताया कि इस संबंध में रात को उनके पास सूचना आई थी। टीम ने रात को ही आरोपी एसआई को गिरफ्तार कर लिया। टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *