गुरुग्राम के दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस (DLF) इलाके में अवैध निर्माण और कॉमर्शियल गतिविधियां चला रहे 2500 मकानों को सील किया जाएगा। इनमें 50 फीसदी लग्जरी घर हैं। आज से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (DTP) अभियान शुरू करेगा। ये कार्रवाई 18 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए पहले मकान मालिकों को नोटिस दिए गए। दो दिन मुनादी भी करवाई गई। हालांकि डीटीपी की इस कार्रवाई से लोगों में रोष है। DTP अमित मधोलिया का कहना है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग कार्रवाई की जा रही है। जहां ये कार्रवाई की जाएगी, वहां पर फिल्म स्टार और बिजनेसमैन की कोठियां हैं। इनमें अनिल कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर की कोठियां शामिल हैं। इसलिए की जा रही सीलिंग
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डीएलएफ एक से लेकर 5 तक के सभी ब्लॉक में रिहायशी प्लॉट हैं। यहां सरकार की तरफ से तय जगहों पर ही कॉमर्शियल एक्टिविटीज की जा सकती हैं। इसके बावजूद घरों पर कॉमर्शियल गतिविधियां चलाई जा रही हैं। यहां तक सैलून से लेकर गेस्ट हाउस तक चलाएं जा रहे हैं। डीटीपी इन्फोर्समेंट टीम की तरफ से डीएलएफ फेज 1 से 5 में मकानों पर कार्रवाई की जाएगी। लोग बोले- हम टैक्स भर रहे
एडवोकेट सतपाल यादव, महेश, दीपक कुमार, प्रदीप सिंह, अमित यादव, रोहित यादव ने कहा कि पिछले कई सालों से नगर निगम को व्यवसायिक टैक्स और डीएलएफ को मेंटेनेंस चार्ज दे रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। DLF में फिल्म स्टारों की भी कोठियां
डीएलएफ गुरुग्राम का सबसे पॉश इलाका है। डीएलएफ फेज 1 से 5 और गोल्फ कोर्स रोड जैसे पॉश इलाके अपनी लग्जरी प्रॉपर्टीज के लिए मशहूर हैं. जो फिल्म स्टार्स और अन्य हाई प्रोफाइल हस्तियों को आकर्षित करते हैं। यहां फिल्म स्टार, बड़े बिजनेसमैन की भी कोठियां है। DLF में अनिल कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रणबीर और आलिया की कोठियां हैं। हालांकि किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति को भी नोटिस दिया गया हो, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। क्योंकि फिल्म स्टार्स अपनी संपत्तियों के बारे में खुलकर नहीं बताते और डीएलएफ जैसे इलाकों में प्राइवेसी की गारंटी होती है, जिसके चलते सटीक जानकारी मिलना कठिन है। कई बड़े लोगों का निवेश
कई फिल्म स्टार्स और हाई प्रोफाइल लोग डीएलएफ में मकान खरीद चुके हैं, लेकिन ये रहने के लिए नहीं, बल्कि निवेश के लिए हो सकते हैं। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि वे वहां नियमित रूप से रहते हैं या नहीं।