हरियाणा के गुरुग्राम में रैपिडो बाइक ड्राइवर ने महिला के मोबाइल पर मैसेज कर उसका फ्लैट नंबर तक पूछ लिया। अपना नंबर भेज कर कहा- “कॉल करो, नहीं तो मैं ऊपर आ जाता हूं”। महिला यह मैसेज देखकर डर गई। महिला ने इसकी सूचना तुरंत अपने पति को दी। उसका पति मौके पर पहुंचा और बाइक ड्राइवर को पकड़ लिया। उसकी जमकर खबर ली गई। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को सौंप दिया गया। पता चला कि आरोपी ड्राइवर मंजर आलम दूसरे की आईडी पर यह बाइक चला रहा था। इस पर महिला के पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट डालकर कंपनी की कर्मचारी रखने की पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। यहां सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला… महिला को जाना था, रैपिडो बाइक बुक की
गुरुग्राम की रहने वाली एक महिला को कहीं बाहर जाना था। इसके लिए उसने अपने मोबाइल में डाउनलोड किए गए रैपिडो बाइक के ऐप का यूज कर राइड बुक की। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही एक बाइक ड्राइवर वहां पहुंचा और उसने दिए नंबर पर कॉल कर कहा कि मैं आ गया हूं। इस पर महिला ने कहा कि बस आ रही हूं, दो मिनट वेट करो। महिला ने किए मैसेज, पूछा- ऊपर ही आ जाऊं
महिला के मुताबिक जैसे ही उसने वेट करने के लिए कहा, वैसे ही बाइक ड्राइवर का उसे मैसेज आया कि अपना फ्लैट नंबर दे दो, मैं ऊपर ही आ जाता हूं। इसके साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी मैसेज से भेजकर कहा कि ये मेरा नंबर है, इस पर कॉल करो। महिला के मुताबिक, वह मैसेज देखकर डर गई। घर का दरवाजा लॉक किया, पति को सूचना दी
महिला ने आगे बताया कि बाइक ड्राइवर का मैसेज देखकर वह बहुत ज्यादा डर गई थी। उसने तुरंत अपने घर का दरवाजा लॉक किया और अपने पति को इस बारे में जानकारी दी। पति उस वक्त पड़ोस में ही गए थे। वे तुरंत वापस लौटे और नीचे पहुंच कर बाइक ड्राइवर को पकड़ लिया। पकड़ा तो पैरों में पड़ माफी मांगने लगा
महिला के पति ने रैपिडो ड्राइवर को जैसे ही पकड़ा, वैसे ही उसने माफी मांगनी शुरू कर दी। महिला के पति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में ड्राइवर माफी मांगता नजर आया और उसने सफाई दी कि यह एक गलतफहमी थी, क्योंकि महिला ने उसके संदेश को गलत समझा। बाइक दूसरे की आईडी पर चला रहा था
महिला के पति ने उससे नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम मंजर आलम बताया। कहा कि वह घाटा गांव का रहने वाला है। आईडी के बारे में पूछा तो कहा कि बाइक तो मेरे ही नाम पर है, लेकिन आईडी उसके साथी की है। वह दो साल से यह बाइक चला रहा है। इस पर महिला के पति ने रैपिडो को इसकी शिकायत की। रैपिडो ने की कार्रवाई
घटना सामने आने के बाद रैपिडो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें रिप्लाई किया। कंपनी की तरफ से कहा गया कि हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं। ड्राइवर को हमारे प्लेटफॉर्म से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। रैपिडो ने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं करते और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी नीतियों को और सख्त करेंगे। महिला के पति ने उठाया सवाल
इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। राइड-हेलिंग सेवाओं पर निर्भरता बढ़ने के साथ ही इस तरह की घटनाएं उपभोक्ताओं के भरोसे को कमजोर करती हैं। महिला ने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया कि अगर ड्राइवर किसी और की आईडी पर काम कर रहा था, तो कंपनी की ओर से ड्राइवरों की पृष्ठभूमि जांच और सत्यापन प्रक्रिया कितनी विश्वसनीय है। ऐसे ही लोग महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध की वजह बनते हैं। यूजर्स ने किए कमेंट्स
महिला के पति द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में ड्राइवर की माफी और महिला के पति का गुस्सा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के पति की तारीफ की और उनकी हिम्मत को सराहा। एक यूजर ने लिखा कि मैं डर गया हूं, मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि आपकी पत्नी ने उस वक्त क्या महसूस किया होगा। आपने स्थिति को बहुत अच्छे से संभाला।