चंडीगढ़ में पूर्व रेल मंत्री के भांजे के घर रेड:ED की टीम ने डॉक्यूमेंट जब्त किए, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित मकान और व्यवसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला के ठिकानों पर हुई है। सुबह-सवेरे ईडी की टीम भारी पुलिस बल के साथ सेक्टर 28 स्थित मकान नंबर 105 और वहां के एससीओ नंबर 18 व 19 पर पहुंची और रेड शुरू की। ईडी ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई ‘जगन ग्रुप’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है, जो कई प्रकार के व्यापारिक मामलों में संलिप्त है और जिन पर कालेधन को सफेद करने के गंभीर आरोप हैं। इसी समूह से विजय सिंगला का नाम जुड़ने के बाद ईडी ने उनके ठिकानों पर कार्रवाई की है। अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त
ईडी की टीम ने तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है। स्थानीय पुलिस की एक विशेष टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर बनाए रखी। गौरतलब है कि विजय सिंगला पहले भी रेलवे रिश्वतकांड में गिरफ्तार हो चुके हैं। उस वक्त उन पर 200 लाख रुपए की रिश्वत के आरोप लगे थे और मामला काफी चर्चित हुआ था। हालांकि उस केस में पवन बंसल को क्लीन चिट मिल गई थी। ईडी की यह ताजा कार्रवाई कारोबारी लेनदेन और फर्जी कंपनियों के जरिए धन शोधन से जुड़े मामलों की विस्तृत जांच का हिस्सा है। आने वाले दिनों में इस जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल ईडी की टीम ने जब्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है और संभव है कि कुछ और स्थानों पर भी छापेमारी की जाए। शहर में इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है और लोग इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *