चिराग बोले-आतंकी हमले का प्रधानमंत्री मजबूती से बदला लेंगे:केंद्रीय मंत्री ने कहा- जिसने खून बहाया उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ेगा, मजबूत हाथों में भारत

मधुबनी कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौटने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी बात कही। चिराग ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई, वो बेहद खेदजनक और मर्माहत करने वाली है। साथ ही आज हमारा देश जिस मजबूत प्रधानमंत्री के हाथ में है, उससे सबको भरोसा है कि इसका मजबूती से जवाब दिया जाएगा। आगे चिराग पासवान ने कहा कि इसकी शुरुआत कुछ बड़े फैसलों से हो गया है। प्रधानमंत्री के सिंधु समझौते को स्थगित करने के फैसले से यह साफ हो चुका है कि जिन लोगों ने हमारे देश में खून बहाया है, वो अब पानी के लिए तरसेंगे। यह बस शुरुआत है, आने वाले दिनों में और बड़े फैसले लिए जाएंगे। जो भावना देश के लोगों में है, वही भावना हमारे प्रधानमंत्री में है। जिस तरह से पहलगाम में घटना की गया है उसका जवाब उन्हीं के भाषा में उसी तरह से देने का काम भारत सरकार करेगी। आरजेडी को हर चीज में प्रचार दिखता है चिराग पासवान ने विपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अफसोस कि बात है कि विपक्ष को हर बात में प्रचार दिखता है। जैसे ही घटना हुई उस समय पीएम का कार्यक्रम सऊदी अरब में था पर वो सब छोड़कर भारत आए। रक्षा मंत्री गृह मंत्री के साथ बैठक की। कहा कि विपक्ष के ऐसे आरोप से देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल होती है। आज समय राजनीति करने की नहीं है। आज पीएम मधुबनी इसलिए आए है कि जो गरीब और जरूरतमंद है उन्हें उनके अधिकार देने पहुंचे थे। आज पीएम ने विपक्ष पर कोई हमला नहीं किया बल्कि दुश्मन को मजबूती से जवाब दिया है। राजनीति में आने का कारण ही बिहार है-चिराग पासवान चिराग पासवान ने बिहार में सियासत करने और बिहार के राजनीति में भविष्य को लेकर अपनी मंशा साफ किया। मैं बिहार में पैदा हुआ और महाराष्ट्र में काम किया। मैंने देखा है कि बाहर बिहार के लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। बिहार से बड़ी संख्या में लोग पलायन करते हैं। मेरी मंशा है कि न सिर्फ पलायन रुके बल्कि रिवर्स माइग्रेशन हो। मेरे पिता केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय थे पर मैं बिहार में ज्यादा सहज महसूस करता हूं और अगर मौका मिला तो बिहार के लिए काम करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *