छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के जैतीया गांव में बुधवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान हरिंदर माझी की बेटी गुनगुन कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि गुनगुन मंगलवार की दोपहर से ही लापता थी। वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। युवती का शव उसके दुपट्टे से लटका हुआ था, जिससे आत्महत्या और हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि गुनगुन मंगलवार दोपहर से लापता थी, जिसके बाद उसे खोजबीन की जा रही है। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन बुधवार सुबह गांव के बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया। जांच में जुटी पुलिस
मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।