जींद जिले में नाबालिग किशोरी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी गांव में खेल-तमाशा करता था और जिस गांव में रुका हुआ था, वहीं एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी के साथ 6 माह से रेप कर रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनके गांव में पिछले काफी समय से उझाना का गुरदेव खेल तमाशा करने के लिए आता रहता था। वह साइकिल चलाने का खेल करता था। जिस जगह पर खेल होता, उनका घर नजदीक ही है, इसलिए शुरुआत में चाय-पानी के लिए आ जाता। जान-पहचान होने के बाद वह उनके घर पर ही सोने के लिए रूकने लगा। किशोरी को धमकाकर करता था जबरदस्ती रेप महिला ने कहा कि रात को परिवार के लोग सो जाते तो उसकी 15 वर्षीय बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। पिछले 6 माह से वह लगातार उसकी बेटी का रेप कर रहा था। उसकी बेटी विरोध करती तो आरोपी परिवार के लोगों को मारने की धमकी देता था। उसकी बेटी ने परिवार के लोगों को पूरे घटनाक्रम के बारे में बता दिया। इसके बाद वह बेटी के साथ थाना में पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने उझाना निवासी गुरुदेव उर्फ मक्खन के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।