झखरी महादेव मंदिर में नंदी की प्रतिमा लगाई गई:211 श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, करीब 500 साल पुराना है मंदिर

पटना के दानापुर में 500 वर्ष पुराने झखरी महादेव मंदिर में नंदी की प्रतिमा स्थापना के लिए कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 211 श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लिया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर गोला रोड, गाभ तल और मिथिला कॉलोनी होते हुए नासरीगंज फक्कड़ महतो घाट तक पहुंची। यहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में गंगाजल भरा गया। साथ ही नंदी की प्रतिमा का गंगा स्नान भी कराया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं शोभायात्रा की शोभा ऊंट, घोड़े और रथ से और बढ़ गई। भक्ति गीतों की धुन पर पूरा इलाका शिवमय हो गया। यात्रा वापस से मंदिर परिसर में पहुंची। आयोजक राज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कलश यात्रा में महिलाएं और बच्चियां भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। उन्होंने यह भी बताया कि प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का काम स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। आसपास के लोगों से चंदा इकट्ठा कर काम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *