तनिष्क लूटकांड के आरोपियों से भी हुई थी लूट:बालू माफिया ने दो अपराधियों से छिनी थी पिस्टल और ज्वेलरी; 128 ग्राम गोल्ड रिकवर

तनिष्क ज्वेलरी शो रूम से 10 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट करने वाले तीन आरोपियों से दियरा इलाके में लूट हुई थी। दरअसल, वारदात वाले दिन बबुरा इलाके में दो आरोपियों के एनकाउंटर की सूचना के बाद अररिया का सूरज मंडल, वैशाली का अभिमन्यु उर्फ पगला एवं बांका का रॉकी उर्फ राजा बड़हरा के नेकनाम टोला घाट के पास से नाव के जरिए से गंगा नदी के रास्ते भगाने के प्रयास में थे। उनका प्लान ज्वेलरी लेकर नाव से छपरा की ओर निकल जाने का था। जब वे गंगा किनारे पहुंचे तो वहां पहले से नाव पर बालू माफिया मौजूद थे। तीनों को डरा सहमा देखकर पूछा कि क्या बात है, जब इन्होंने कुछ नहीं बताया तो बालू माफिया ने इनकी तलाशी ली और इनके पास से दो पिस्टल और ज्वेलरी बरामद की, जिसे छिनकर इन्हें गंगा के उस पार छपरा की ओर छोड़ दिया था। मंगलवार को भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि, ‘लूटकांड में शामिल छठे आरोपी रॉकी उर्फ राजा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। रॉकी बांका जिला का रहने वाला है। रॉकी की गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस, पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में की गई है।’ ‘रॉकी की निशानदेही पर झाड़ियों से एक पिस्टल और गोली बरामद की गई। आरोपी रॉकी को पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया। घटना वाले दिन के CCTV फुटेज से आरोपी का मिलान किया जाएगा।’ 27 मार्च को गिरफ्तार किए गए सूरज ने रॉकी से लूट के बारे में बताया एसपी ने बताया कि, ‘इस मामले में जब हम लोगों ने तनिष्क लूटकांड मामले में 27 मार्च को गिरफ्तार किए गए सूरज मंडल और अन्य आरोपियों से पूछताछ की थी, तो इन लोगों ने एक घटना के बारे में बताया।’ ‘शुरुआत में हमें लगा कि पुलिस को गुमराह किया जा रहा है, लेकिन जब घटना का वेरिफिकेशन किया गया तो ये सच निकला। हम लोगों ने 5 अप्रैल को ही पिस्टल और 128 ग्राम सोना बरामद किया था, जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। चेन समेत कुल छोटा बड़ा 18 तरह की गोल्ड की ज्वेलरी मिली थी।’ ‘पूछताछ में बताया गया कि जब ये लोग लूटकांड के बाद सोना लेकर भाग रहे थे, तब दियरा इलाके में कुछ दबंगों ने इन लोगों से छिनतई की। इन लोगों के पास से दबंगों ने दो पिस्टल और सोना छिना गया था।’ ‘घटना की सत्यता पाए जाने के बाद बताए गए इलाके में पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की गई और सूत्रों से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि दियरा इलाके में एक झाड़ी में पिस्टल और सोना रखा गया है, जिसे हम लोगों ने बरामद कर लिया।’ पुलिस अब पता लगा रहा है कि तनिष्क लूटकांड के आरोपियों से छिनतई करने वालों में कौन-कौन शामिल थे। इसके अलावा, तीसरे थैले और सातवें लुटेरे समेत संरक्षण देने वाले अपराधियों की तलाश जारी है। सूत्रों की मानें तो रॉकी ने ही ज्वेलरी शो रूम में मौजूद सुरक्षाकर्मी की लाइसेंसी राइफल छिनी थी। लूट की वारदात के बाद रॉकी इस राइफल को लेकर भाग गया था। राइफल लेकर भागने का विजुअल भी CCTV कैमरे में कैद किया गया था। रॉकी के मुताबिक, भागने के दौरान राइफल को उसने कायमनगर पुल के पास फेंक दिया था, जिसे लूट के एक दिन बाद ही पुलिस ने बरामद कर लिया था। रॉकी से तीसरे झोले के बारे में पुलिस कर रही पूछताछ जानकारी के मुताबिक, पुलिस रॉकी उर्फ राजा से ज्वेलरी से भरे तीसरे झोले के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही लूटकांड में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। लूट के दिन शो रूम में घुसे अपराधियों में से अब तक चार अररिया के सूरज मंडल, वैशाली के सुमित उर्फ प्रिंस, अमित कुमार तथा अभिमन्यु उर्फ खेदु उर्फ पगला को गिरफ्तार किया है। पांचवे आरोपी अररिया के चुनमुन झा को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। कुल मिलाकर इस केस में लाइनर, रिसीवर, आरोपियों को ठहराने के आरोपियों समेत 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस को रॉकी उर्फ राजा, प्रिंस एवं बाबा समेत चार-पांच अन्य की तलाश थी। अभी तक पुलिस और एसटीएफ की टीम सोना से भरा दो बैग समेत 500 ग्राम अतिरिक्त सोना बरामद कर चुकी है। लेकिन, तीसरा थैला अभी भी लुटेरों के पास है, जिसमें आधे से अधिक सोना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस कांड में दिल्ली में सोना बेचे जाने और उसी पैसे से 13 आधुनिक पिस्टल खरीदे जाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि मामले की जांच में NIA की एंट्री भी हो सकती है। —————– ये भी पढ़ूें… तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटकर भागे बदमाश:2 को गोली मारकर 2 झोला ज्वेलरी बरामद; 4 बदमाशों की तलाश जारी बिहार में आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम से सोमवार को 6 बदमाश 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए। बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस ने फायरिंग की। दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से दो झोला ज्वेलरी बरामद की गई। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *