नशे के खिलाफ गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की पदयात्रा:आज गुरदासपुर से होगी शुरू; करतारपुर कॉरिडोर से डेरा बाबा नानक तक जाएगी

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने और युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज गुरुवार से पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा डेरा बाबा नानक से शुरू होगी। जबकि 7-8 अप्रैल को गवर्नर कटारिया अमृतसर में होंगे। इस यात्रा के दौरान कई स्थानों पर नशे के खिलाफ जनसभाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य नशे की समस्या के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और समाज को इस संकट से बचाने के लिए एकजुट करना है। राज्यपाल कटारिया पहले भी कह चुके हैं कि भारत सरकार और पंजाब सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही हैं और समाज के सभी वर्गों को इस मुहिम में सहयोग देना चाहिए। पदयात्रा का रूट और मुख्य पड़ाव: 3 अप्रैल – श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, डेरा बाबा नानक
4 अप्रैल – बडे़शा मैरिज पैलेस से एसडी कॉलेज फॉर गर्ल्स, फतेहगढ़ चूड़ियां
5 अप्रैल – गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, नवां पिंड से गुरु रामदास कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पंधेर
6 अप्रैल – ऑक्सफोर्ड स्कूल, मझूपुरा से एसबीएस नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज कैंपस, चेतनपुरा
7 अप्रैल – सर्किट हाउस, अमृतसर से महाराजा रणजीत सिंह प्रतिमा, रामबाग गार्डन
8 अप्रैल – दीन दयाल पार्किंग, भंडारी ब्रिज से जलियांवाला बाग जनता से सहयोग की अपील गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान को भी इस यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने आम जनता, प्रशासन और सामाजिक संगठनों से इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की है। गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान को भी इस यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने आम जनता, प्रशासन और सामाजिक संगठनों से इस यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *