हरियाणा के नारनौल शहर से लापता व्यक्ति का शव आज निजामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लावारिस हालत में पड़ा मिला। इस बारे में पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुपों के इस्तेमाल से मृतक की पहचान की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। शहर के रेवाड़ी रोड पर मोडावाला मंदिर के पास रहने वाला करीब 35 वर्षीय मोहित नामक व्यक्ति एक अप्रैल से अपने घर से लापता था। उक्त व्यक्ति के लापता होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस में दी थी। माेहित का शव आज निजामपुर थाना के गांव मोखुता के पास लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने शाम को निजामपुर थाना में दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पहचान के लिए नहीं मिला कुछ भी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की, मगर डेडबॉडी के पास ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो पाए। इस पर निजामपुर एसएचओ गोविंद ने सोशल मीडिया ग्रुपों का सहारा लेकर उसकी फोटो शेयर की। जिसके बाद अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में आई माेहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद उसकी पहचान की। जिसके बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की।