पंजाब पुलिस का कॉन्स्टेबल बना फ्लाइंग ऑफिसर:चौथे अटेंप्ट में SSB इंटरव्यू पास किया, ड्यूटी के साथ ऑनलाइन तैयारी की; मोहाली में तैनात

पंजाब पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल गुरसिमरन सिंह बैंस (22) का भारतीय वायु सेना (IAF) में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। उनका यह चौथा अटेंप्ट था, जिसमें वे SSB इंटरव्यू तक पहुंचे और सफलता हासिल की। रूपनगर (रोपड़) जिले के रहने वाले गुरसिमरन सिंह बैंस वर्तमान में मोहाली में तैनात हैं। गुरसिमरन ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के डिस्टेंस एजुकेशन माध्यम से बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) किया है। अगस्त 2022 में वे पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर सिलेक्ट हुए थे। ड्यूटी के साथ-साथ वे ऑनलाइन तैयारी कर रहे थे। जानिए कॉन्स्टेबल के मेंटर रिटायर्ड मेजर जनरल ने क्या कहा…. डीजीपी बोले- मेहनत करो और कभी हार मत मानो पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि कॉन्स्टेबल गुरसिमरन सिंह बैंस ने दिखा दिया कि लगन, मेहनत और समर्पण के साथ कोई भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनकर आसमान छू सकता है। उनका सफर यह साबित करता है कि अनुशासन और इच्छाशक्ति को साथ लेकर चलने वाला इंसान हर चुनौती को हिम्मत और फोकस से जीत सकता है। यह उपलब्धि पंजाब पुलिस के लिए गर्व का पल है। यह हमारी फोर्स की प्रतिभा, समर्पण और उत्कृष्टता की भावना को दिखाती है। मैं सभी युवा कर्मचारियों से अपील करता हूं कि गुरसिमरन की जर्नी से प्रेरणा लें, ऊंचे लक्ष्य रखें, चुनौतियों का सामना करें और ईमानदारी व गर्व के साथ देश की सेवा करें। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर रघु पुणे ने लिखा कि SSB उन उम्मीदवारों को चुनता है, जो बहुत सख्त योग्यताओं (QRs) पर खरे उतरते हैं। उनकी चयन प्रक्रिया हमेशा से बिल्कुल सही रही है और समय की हर कसौटी पर खरी उतरी है। मार्गदर्शन (मेंटरिंग) जरूर मदद करता है और थोड़ा निखार भी लाता है, लेकिन उम्मीदवार में खुद वह क्षमता होनी चाहिए ताकि वह चयनित हो सके। नीले आसमान में आपका स्वागत है- यानी वायुसेना में आने की बधाई। पहले भी 2 कॉन्स्टेबल सेना में अफसर बन चुके इससे पहले मार्च 2024 में पंजाब पुलिस के दो कॉन्स्टेबल अनमोल शर्मा और लवप्रीत सिंह को भारतीय सेना में कमीशंड ऑफिसर के लिए चुना गया था। उन्होंने पुलिस सेवा में रहते हुए CDS परीक्षा और SSB इंटरव्यू पास किया। दोनों कॉन्स्टेबल पंजाब पुलिस की 7वीं इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) में तैनात थे। 24 वर्षीय शर्मा, जिसने CDS परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 99 हासिल की थी, वे असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के बेटे हैं, साथ ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी अंपायर भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *