पंजाब में मंगलवार 29 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकार ने यह निर्णय 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती को लेकर लिया है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य व्यावसायिक इकाइयां बंद रहेंगी। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई छुट्टियों की सूची में 29 अप्रैल भी शामिल है। माना जाता है कि भगवान परशुराम भी भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक हैं। जिनकी जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। 10 मई को शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। महर्षि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार थे। इस दिन अनसुलझे विवाह होते हैं संपन्न इस तिथि को प्रदोष व्यापिनी मानना चाहिए, क्योंकि भगवान परशुराम का प्राकट्य काल प्रदोष काल ही है। भगवान परशुराम के बारे में यह भी मान्यता है कि वे उन आठ अमर पुरुषों में से एक हैं, जो आज भी धरती पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि परशुराम जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन अक्षय तृतीया होने के कारण अनसुलझे विवाह भी संपन्न होते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।