पंजाब सरकार की ओर से आज पूरे राज्य में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 40 स्पा सेंटर, 95 सैलून, 20 सराय, 3 ड्रग्स के अड्डे, हुक्का-कैसीनो बार और सट्टेबाजी के स्थानों की जांच की गई। इस दौरान मोहाली में दो स्पा सेंटरों के मालिकों पर केस दर्ज किया गया। यहां पर स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। जबकि एक जगह ई सिगरेट बिकती मिली है। एक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया है एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी। नशा बेचने वालों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कानून के अनुसार कदम उठाए जाएंगे। हाईकोर्ट में भी इस मामले में सख्त जानकारी के अनुसार, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट भी स्पा और मसाज सेंटरों के संचालन को लेकर सख्त है। साथ ही सरकार को इस संबंध में तीन महीने के भीतर एक व्यापक नीति तैयार करने के आदेश दिए गए थे। इस नीति में महिलाओं का शोषण रोकने और जनता के हितों की रक्षा के प्रावधान किए गए थे। जीरकपुर में पांच युवतियों को छुड़ाया था कुछ दिन पहले मोहाली के जीरकपुर के रिहायशी इलाके में एक स्पा सेंटर पर रेड कर पांच युवतियों को छुड़वाया गया था। इस दौरान सामने आया था कि अंबाला निवासी व्यक्ति इसे चला रहा था, जबकि उसने पानीपत का रहने वाला एक मैनेजर रखा हुआ था। पुलिस ने उस समय उसे गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही इस बारे में केस दर्ज किया गया था।