हरियाणा के फतेहाबाद जिले में महिला की शिकायत पर उसके पति सहित तीन ससुरालजनों पर केस दर्ज किया गया है। हैरानीजनक बात यह है कि यह केस सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने महिला की शिकायत के 2 महीने बाद दर्ज किया गया है। महिला ने 27 जनवरी को पुलिस को शिकायत दी थी। केस अब 2 अप्रैल की रात को दर्ज हुआ है। महिला ने ससुरालजनों पर बेटी को ले जाने और पति द्वारा क्रूरता करने सहित कई आरोप लगाए हैं।
राजस्थान के गांव महराणा में विवाहित हैं दो बहनें पुलिस को दी शिकायत में गांव अयाल्की निवासी और राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव महराणा में विवाहिता किरण ने बताया है कि छह साल पहले उसकी शादी गांव महराणा निवासी मनीष और उसकी बहन ज्योति की शादी मनीष के भाई मनजीत के साथ हुई थी। आरोप है कि मनजीत व मनीष नशा करते हैं और कोई काम भी नहीं करते हैं। साथ ही उन्हें मारते पीटते हैं। मनीष उनसे बाइक की मांग करता है। कहता है कि बाइक नहीं देनी तो पैसे दे दो। किरण का आरोप है कि उसकी सास माया देवी पति को कहती है कि इनको छोड़ दो, दूसरी शादी करा लो।
27 जनवरी को पंचायत में आकर बेटी ले गए किरण के अनुसार, उसका एक बेटा दिव्यांग हैं, जिसे मनीष दवाई भी नहीं दिलवाता है। वहीं, ज्योति के एक बेटा व एक बेटी है। बेटा ससुरालजनों के पास है। करीब दो महीने पहले 27 जनवरी को उनके मामले को लेकर गांव माजरा में पंचायत हुई। पंचायत में गांव महराणा का सरपंच भी था। पंचायत में आए उक्त लोग उसकी बेटी को ले गए। किरण का आरोप है कि वह घर बसाना चाहती है, लेकिन ससुरालजन उसे लेकर नहीं जाते हैं। उसने न्याय दिलाने की मांग की है।