फरीदाबाद में वक्फ बोर्ड बिल पर केंद्रीय मंत्री का बयान:कहा-मुस्लिम परिवारों को मिलेगा लाभ, राजा नाहर सिंह को भारत रत्न देने की मांग

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में आयोजित शहीद राजा नाहर सिंह की जयंती समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पहुंचे। जहां उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बिल गरीब मुसलमानों के हित में लाया गया है। इससे यतीम बच्चों, विधवा महिलाओं और जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को सीधा फायदा होगा। मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड अब तक सिर्फ लूट का अड्डा बना हुआ था और इसका फायदा कभी भी आम मुसलमानों को नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों और कुछ नेताओं ने वक्फ की संपत्तियों का गलत इस्तेमाल किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई स्कूल या अस्पताल नहीं बनवाया। मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पिछले 10 सालों से हर अच्छे काम का विरोध करते आ रहे हैं। चाहे धारा 370 हो, CAA हो, राम मंदिर हो या तीन तलाक, इन सबका सिर्फ विरोध ही किया गया, जबकि ये फैसले देशहित में थे। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल में केवल मैनेजमेंट के तरीके बदले गए हैं। ताकि सिस्टम पारदर्शी हो और मदद सही लोगों तक पहुंचे। राजा नाहर सिंह को भारत रत्न देने की मांग इस मौके पर उन्होंने शहीद राजा नाहर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो एक महान योद्धा थे और देश की आज़ादी के लिए उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि राजा नाहर सिंह को भारत रत्न देने की जो मांग उठी है। उस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और वो खुद इस दिशा में प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *