फरीदाबाद जिले के भाकरी इलाके में शॉर्ट सर्किट से तीन फैक्ट्रियों में आग लग गई। आग में कई बाइक, जनरेटर और मशीनें जलकर खाक हो गई। हालांकि सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्रियों को काफी नुकसान डबुआ थाना प्रभारी महावीर के अनुसार सम्राट इंजीनियरिंग वर्कर्स (प्लॉट नंबर 10) और जांगड़ा जनरेटर वर्कर्स (प्लॉट नंबर 11 और 12) में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक फैक्ट्रियों को काफी नुकसान हो चुका था। अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस कारण नुकसान का सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। हालांकि प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक नुकसान करोड़ों में हो सकता है।