बठिंडा के इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। प्लास्टिक की फैक्ट्री से शुरू हुई आग बाद में पास की फर्नीचर फैक्ट्री तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारी बलजीत सिंह के अनुसार, उन्हें पहले प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग फर्नीचर फैक्ट्री तक फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान मोहणजीत पूरी ने बताया कि आग बेहद भयंकर थी। फैक्ट्रियों का आधे से ज्यादा हिस्सा जलकर राख हो गया है। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। फिलहाल दोनों फैक्ट्रियों में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।