बठिंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। मृतक के पास से एक सिगरेट लाइटर और पानी की बोतल बरामद हुई है। सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल मौके पर पहुंचे। मृतक ने लोअर और शर्ट पहन रखी थी। टीम ने तुरंत जीआरपी थाने को सूचित किया। जीआरपी के एएसआई सुखपाल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक की तलाशी ली गई, लेकिन पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। अधिकारियों के अनुसार, मृतक को मरे हुए चार घंटे से अधिक समय हो चुका था। पुलिस की कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।