झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में सेक्टर 6 पुलिस ने चेन स्नैचिंग के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रबंधक निरीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि आरोपी की पहचान नजफगढ़ के झाड़ौदा रोड के पंकज लूथरा के रूप में हुई है।घटना 19 मई 2024 की है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। सहेली के साथ घर जा रही थी महिला जानकारी के अनुसार सेक्टर 7 की एक महिला अपनी सहेली के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने महिला के गले से सोने के लॉकेट वाली माला छीन ली और फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर 6 में मामला दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।