बहादुरगढ़ में फॉर्च्यूनर मालिक का हाईवे पर हंगामा, VIDEO:डोली ले जा रही फोर्ड मस्टैंग को कई टक्कर मारी, फिर अर्धनग्न होकर गाड़ियां रोकी

हरियाणा के बहादुरगढ़ में आधी रात को नेशनल हाईवे पर अर्धनग्न होकर हंगामा करने की वीडियो वायरल हो रही है। हंगामा करने वाला फॉर्च्यूनर का करोड़पति मालिक बताया जा रहा है। इस मामले में सदर थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस मंहगी फोर्ड मस्टैंग कार के मालिक की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप है कि फॉर्च्यूनर चालक ने उनकी गाड़ी को सामने से बार-बार टक्कर मारी। कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे और हिसार जा रहे थे। यह वीडियो 29-30 नवंबर आधी रात के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शर्ट लैस आदमी सड़क के बीच में खड़ा होकर हाथ फैलाकर कंटेनर को रोक रहा है। लोगों ने उसकी इस हरकत की वीडियो बनाई। यह वीडियो वायरल हो रहा है। सदर पुलिस का कहना है कि फोर्ड मस्टैंग कार चालक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हाईवे पर जानबूझ कर किसी की जान जोखिम में डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराएं लगी हैं। यह भी सामने आ रहा है कि फोर्ड मस्टैंग कार सवारों के साथ फॉर्च्यूनर मालिक का दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस वे पर साइड को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मारपीट की नौबत भी आई। इसके बाद फॉर्च्यूनर मालिक ने यह हंगामा किया। वह घायल है और उसके सिर में चोट लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है। हंगामा करते फॉर्च्यूनर मालिक के 2 PHOTOS… सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, दूल्हे के मामा ने क्या बताया… परिवार ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जानलेवा टक्कर व हाईवे पर अशोभनीय हरकत करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो व शिकायत के आधार पर आरोपी प्रिंस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे ASI ने कही दो बातें… हिसार वालों ने प्रिंस को पीटा था
थाना सदर से मामले के जांच अधिकारी ASI राजेश कुमार ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस वे प्रिंस व हिसार निवासी युवकों के साथ साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है कि हिसार वालों ने प्रिंस के साथ मारपीट कर दी थी। वह उनका पीछा कर रहा था। जब वह गांव के पास पहुंचा तो ओवरटेक करते हुए फोर्ड मस्टैंग को बार-बार टक्कर मार दी। फोर्ड कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे। आरोपी प्रिंस जायदादी आदमी और करोड़पति है
कार सवारों को चोट नहीं लगी हैं, लेकिन गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद वह भागकर हाईवे पर रोड के बीच खड़ा हो गया। गाड़ियां रुकवाता रहा और काफी देर तक हंगामा करता रहा। प्रिंस जायदादी आदमी है और करोड़पति है। फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मारपीट में घायल होने की वजह सेआरोपी अस्पताल में भर्ती है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *