भाई की साली की हत्या, फिर खुद जान दी:आगरा में तमंचा सटाकर कमरे ले गया; 15 मिनट बात की, सिर में मारी गोली

आगरा में एक युवक ने भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। वह बुधवार सुबह बाइक से लड़की के घर पहुंचा। सास से लड़की के बारे में पूछा। लड़की को बुलाकर सास दुकान कोल्डड्रिंक लेने चली गई। इसी बीच युवक उसका हाथ पकड़कर कमरे के अंदर ले गया। दरवाजा बंद कर लिया। 15 मिनट तक लड़की से बात की। इसके बाद तमंचे से उसके सिर में गोली मार दी। फिर खुद की कनपटी में भी गोली मारकर जान दे दी। गोलियों की आवाज सुनकर सास और आस-पास के लोग पहुंचे। आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा गया। देखा तो दोनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। जब तक अस्पताल ले जाते, दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि युवक अपनी भाभी की बहन से एकतरफा प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था। लेकिन घर वाले इस शादी के खिलाफ थे। वारदात सुबह 11 बजे थाना एत्मादपुर रहन कला गांव में हुई। अब पूरा मामला जानिए… बाइक से पहुंचा, मां से लड़की के बारे में पूछा
ज्योति आगरा के गांव रहन कला की रहने वाली थी। वहीं, दीपक टूंडला का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, दीपक सुबह 10 बजे अपने घर से बाइक से निकला था। करीब 10.45 बजे वह ज्योति के घर पहुंचा। वहां उसकी मां और भाभी मौजूद थीं। मां ने दीपक से पूछा- चाय पीओगे? दीपक ने कहा- नहीं, मैं कोल्डड्रिंक पीऊंगा। इसके बाद उसने ज्योति के बारे में पूछा। इस पर मां ने ज्योति को आवाज दी, तो वह बाहर आ गई। इसके बाद मां कोल्डड्रिंक लेने घर से बाहर चली गई। चिल्लाओगी तो गोली मार दूंगा…
इसी बीत दीपक ने ज्योति का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचते हुए कमरे के अंदर ले गया। फिर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। ज्योति को तख्त पर बैठाया और खुद उसके सामने कुर्सी पर बैठ गया। दोनों ने आपस में करीब 15 मिनट तक बात करते रहे। इसके बाद दीपक ने ज्योति को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। करीब 12 बजे पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। ———————- ये खबर भी पढ़ें… प्रयागराज IIIT में सुसाइड करने वाले छात्र की कहानी, राहुल सुन-बोल नहीं सकता था, अखिल मेंटर बनकर गाइड करता; उसकी मौत से टूट गया बीटेक छात्र राहुल चैतन्य के लिए प्रयागराज IIIT कैंपस में अखिल एक मोटिवेटर की तरह था। फिल्म थ्री इडियट के किरदार रैंचो की तरह अखिल हमेशा राहुल को मुश्किल हालात से बाहर निकाल लाता था।पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *