भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में जलेबी का ठेला लगाने वाले एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना ललमटिया चौक के समीप एक गली में स्थित एक निजी लॉज की है, जहाँ मृतक युवक पिछले कुछ समय से रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से राजस्थान का निवासी था और उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी। वह भागलपुर में जलेबी बेचकर अपनी आजीविका चला रहा था। आत्महत्या से पहले कमरे में मिलने आई थी युवती प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्महत्या से पहले एक युवती मृतक से मिलने उसके कमरे में आई थी। बताया जा रहा है कि वह युवती पिछले तीन दिनों में चार बार उससे मिलने लॉज में आ चुकी थी। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। लॉज मालिक के अनुसार, वह युवती शाहकुंड की रहने वाली है। पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है, हालांकि इस संबंध में कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इस संबंध में ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना ने स्थानीय लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है।