मोहाली कोर्ट से फरार आरोपी चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़ा:हत्या, लूट समेत 17 आपराधिक केस दर्ज; पुलिस को देख घबराया

चंडीगढ़ बुड़ैल जेल से मोहाली जिला कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुए आरोपी को चंडीगढ़ थाना 31 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रितु निवासी मकान नंबर 2553/ए, फेज-2, रामदरबार, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक चाकू (कमानीदार) बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना सेक्टर-31 में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी रितु 8वीं पास है और इस समय बेरोजगार बताया गया है। वह अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपी रितु एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला और अन्य इलाकों में पहले से 17 केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, अपहरण, यौन शोषण, छेड़छाड़, झपटमारी, चोरी जैसे आपराधिक मामले शामिल हैं। ऐसे हुआ आरोपी की गिरफ्तारी
चंडीगढ़ थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की अगुआई में SI गुरविंदर सिंह 1064/CHG जब पुलिस पार्टी के साथ अड्डा हल्लोमाजरा के पास गश्त पर थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने की कोशिश करता नजर आया। घेराबंदी कर जब उसे पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू (कमानीदार) बरामद हुआ। जब उससे चाकू रखने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। मौके पर ही चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये वही है जो मोहाली में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से भागा था। पुलिस को धक्का दे भागा आरोपी
आरोपी रितु को 17 अप्रैल 2025 को एक हत्या केस (थाना जीरकपुर) में पेशी के लिए मोहाली कोर्ट ले जाया गया था। पेशी के बाद जब पुलिस उसे वापस जेल ला रही थी, तभी वह पुलिस कर्मियों को धक्का देकर सूखी नाली के रास्ते फरार हो गया। उसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग निकला। मोहाली पुलिस ने इस मामले में अलग से केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *