सिरसा जिले के रानियां में नशे की ओवरडोज से एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिरोजाबाद के जगदीश पुत्र शेर चंद के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। दिहाड़ी पूरी कर घर लौट रहा था जानकारी के अनुसार वीरवार को जगदीश सिरसा मंडी में दिहाड़ी करके लौट रहा था। रानियां चुंगी पर पहुंचते ही वह नशे की ओवरडोज के कारण गिर पड़ा। इस दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सिरसा में पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। जांच अधिकारी गुरमेश सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज के अनुसार मृतक के भाई के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से नशे का आदी मृतक के भाई पुरुषोत्तम ने बताया कि जगदीश लंबे समय से नशे का आदी था। परिवार ने उसे नशा छुड़वाने के कई प्रयास किए। दो साल पहले पत्नी से अनबन के चलते उसका तलाक हो गया था। वह अपने गांव कम ही आता था और अधिकतर समय शहर में मजदूरी करके वहीं रहता था। उसके पिता चंद का भी काफी समय पहले देहांत हो चुका है। पुलिस प्रशासन नशे पर अंकुश लगाने के लिए कई गांवों को नशा मुक्त घोषित कर चुका है। इसके बावजूद नशीले पदार्थों के सेवन से युवाओं की मौतें जारी हैं।