लुधियाना में विधानसभा क्षेत्र पश्चिम में उपचुनाव होने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भाजपा और शिअद ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जब बातचीत के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष से भाजपा उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि पहले चुनाव की तिथि तय हो जानी चाहिए। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि पार्टी किस चेहरे को उम्मीदवार बनाएगी। आड़े हाथों लेते हुए धीमान ने कहा कि इस समय आम आदमी पार्टी की हालत ऐसी है कि शादी की तिथि तय किए बिना ही दूल्हे की तैयारी की जा रही है। उपचुनाव की तिथि तय किए बिना ही उम्मीदवार हताश-निराश घूम रहे हैं। 2 साल तक निगम चुनाव न करवाकर AAP ने विकास कार्य रोक दिए धीमन ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने समय रहते शहर में विकास कार्य करवाए होते तो आज उन्हें इतनी जल्दबाजी का सामना नहीं करना पड़ता। आम आदमी पार्टी ने 2 साल तक नगर निगम चुनाव नहीं करवाए जिसकी वजह से शहर का पूरा विकास रुक गया है। अब AAP सड़कों और गड्ढों की मरम्मत जैसे छोटे-मोटे काम करके और विकास कार्य दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब जनता समझ चुकी है। इस बार लोग आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देंगे। लोगों ने बदलाव की सोच के साथ AAP पार्टी को वोट दिया था, आज उसी सोच के साथ लोग उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार हैं।