समस्तीपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे धमकियां और गालियां भी मिल रही है। मैं उनसे डरने वाला नहीं हूं। गालियों का मुझपर कोई असर नहीं होता है। सच्ची बात करता हूं, करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पेश वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में है। विपक्ष इस बिल को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है। डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है। मुसलमानों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बिल उनके ही लाभ के लिए है। इस बिल से गरीब मुसलमानों को आर्थिक फायदा होगा और उनकी स्थिति में सुधार आएगी। वक्फ बोर्ड में जहां भ्रष्टाचार था, अब वह समाप्त होगा। इस बिल के बाद वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग होगा। जिससे मुसलमानों को आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा। एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा शाहनवाज ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद एनडीए को आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा होने वाला है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए आगामी चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं। जदयू और लोजपा के कुछ नेता त्यागपत्र दे रहे हैं, लेकिन उनमें कोई बड़ा चेहरा नहीं है और यह केवल एक राजनीतिक ड्रामा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में बेहतरीन काम हो रहे हैं। नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं और योजनाओं को जरूरत के अनुसार स्वीकृति दे रहे हैं। अमित शाह के कार्यक्रम में एक महिला को लेकर उठे विवाद पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अमित शाह महिला से अभिभावक की तरह व्यवहार कर रहे थे और वे चाहते थे कि महिला आराम से फोटो खिंचवाए, ताकि वह सहज महसूस कर सके।