शिमला के मेहली क्षेत्र में सोमवार दोपहर दो युवकों को खुले में चिट्टे का सेवन करते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ा। घटना दोपहर 11 बजे के आसपास की है, जब स्थानीय निवासियों ने दो युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखा। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने जब युवकों से पूछताछ की, तो उनके पास से नशे से संबंधित सामग्री बरामद हुई। इसके बाद कसुम्पटी पुलिस चौकी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए रिपन अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक युवक शिमला के रोहडू का रहने वाला है, जबकि दूसरा सिरमौर जिले से है। दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर युवकों से पूछताछ की जाएगी और नशे की आपूर्ति के स्रोत का पता लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए क्षेत्र में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।