हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आज दोपहर बाद 10 किलोमीटर से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी से शिमला के उप नगर ढली तक वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई। इससे सैकड़ों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटक भी ट्रैफिक जाम में खूब परेशान हुए। ठियोग निवासी संजय वर्मा ने बताया, कुफरी से ढली तक कम से कम 100 गाड़ियां ओवर टेक करते हुए आगे निकली। इससे ट्रैफिक जाम और ज्यादा लग जाता है। उन्होंने बताया कि यदि पुलिस जवान तैनात किए जाए तो लोग इस तरह ओवर टेक नहीं करेंगे। नेशनल हाइवे-5 पर कुफरी से ढली के बीच दोपहर बाद 2 बजे ट्रैफिक जाम लगना शुरू हुआ और शाम 8 बजे भी लगा रहा। पुलिस को 100 नंबर पर शिकायत और ढली पुलिस थाना में शिकायत के बावजूद कुफरी से ग्रीन वैली के बीच पुलिस नजर नहीं आई। 20 मिनट के सफर में दो घंटे मशोबरा बाइफरकेशन से ढली चौक के बीच जरूर कुछ पुलिस जवान ट्रैफिक चलाते हुए देखे गए। ठियोग निवासी आरती ठाकुर ने बताया कि कुफरी से ढली के बीच रेंग-रेंग कर ट्रैफिक चलता है। इससे 20 मिनट के सफर में दो घंटे से भी ज्यादा वक्त लग गया। उन्होंने समर टूरिस्ट सीजन को देखते हुए जगह जगह पुलिस जवान तैनात करने का आग्रह किया। देशभर से कुफरी पहुंच रहा टूरिस्ट बता दें कि इन दिनों देशभर से टूरिस्ट भी कुफरी, महासू पीक और नारकंडा पहुंच रहा है। ऐसे में टूरिस्ट को भी शाम के वक्त शिमला लौटते हुए परेशानी झेलनी पड़ी। वीकेंड पर वाहनों की संख्या बड़ी :- SP शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि छुट्टियों के बाद लोगों की वापसी और वीकेंड पर पर्यटकों की बड़ी संख्या में आमद के कारण वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। शिमला ट्रैफिक पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी में डटे हैं और ट्रैफिक को खोलने के हर संभव प्रयास कर रहे है।