संगरूर के सुनाम शहर में एक टीवी मैकेनिक की दुकान पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। रिंका, मनजीत, गोरा और मंजीत सिंह समेत करीब 12 लोगों ने जीवन सिंह नाम के दुकानदार पर हमला किया। आरोपियों ने पहले दुकान में घुसकर मारपीट की और फिर दुकानदार को बाहर खींचकर पीटा। घटना का पूरा वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया, जिसमें आरोपियों की करतूत साफ दिखाई दे रही है। सुनाम पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रतीक जिंदल ने बताया कि पीड़ित जीवन सिंह की शिकायत पर सभी 16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार यह मामला एक दुकान के विवाद से जुड़ा है, जिसका एक केस कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसके बावजूद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर जिंदल ने कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।