हरियाणा में दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे सरकारी डॉक्टर को महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने सस्पेंड करने के आदेश दिए। बुधवार को डॉक्टर की पत्नी फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन के पास शिकायत लेकर पहुंची थीं। पलवल के सिविल अस्पताल में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. गगन खटाना की पत्नी ने आरोप लगाया, “पति मुझे भी उसी महिला के साथ रहने को कह रहा है।” शिकायत सुनने के बाद रेणु भाटिया सरकारी डॉक्टर पर भड़क गईं। उन्होंने कहा, “पत्नी छोड़ी, लिव इन में रहे, बच्चे किए, ऐसे आए बड़े रईस, इसे सस्पेंड करने के ऑर्डर दो, चलिए।” भाटिया के पास शिकायत लेकर पहुंची पत्नी
दरअसल, रेणु भाटिया ने बुधवार को फरीदाबाद लघु सचिवालय में महिलाओं से संबधित मामलों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा मामलों को सुना और पुलिस अधिकारियों से मामलों की रिपोर्ट तलब की। भाटिया ने कई मामलों का मौके पर भी निपटारा किया। इस दौरान डॉक्टर की पत्नी की शिकायत पर भी सुनवाई हुई। महिला बोली- बच्चे का अबॉर्शन कराया
महिला ने बताया कि साल 2016 में मेरी शादी डॉ. खटाना के साथ हुई थी। शादी से पहले ही गगन का अफेयर एक लड़की के साथ चल रहा था। 2016 में शादी के बाद गगन ने मेरे पहले बच्चे का अबॉर्शन करा दिया। पति बिना तलाक के किसी दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग गया। जनवरी में मैंने महिला आयोग को शिकायत दी थी। दूसरी महिला से पति को एक बच्चा भी है। पति मुझे उस महिला के साथ रहने के लए मजबूर करता है और मुझे मारने की धमकी देता है। पति की दूसरी महिला के साथ फोटो दिखाई
डॉक्टर की पत्नी ने रेणु भाटिया को अपने फोन में एक फोटो भी दिखाई, जिसमें उसका पति दूसरी महिला के साथ दिख रहा था। जब रेणु भाटिया ने डॉक्टर से सवाल किया, तो उसने कहा कि मेरी आईडी हैक हो चुकी है। पत्नी ने बताया कि इन्होंने बच्चे की भी फोटो आईडी पर डाली हुई है। उसके जन्म के बाद इन्होंने कुआं पूजन भी किया है। इसके बाद रेणु भाटिया ने कहा कि मैंने इनकी दूसरी पत्नी से बात की है। डॉ. खटाना बोले- 8 साल से अलग रह रहा मैं पिछले 8 साल से पत्नी से अलग रह रहा हूं। इससे ज्यादा और कुछ नहीं बता सकता। भाटिया बोलीं- लिव इन रिलेशनशिप अभिशाप
रेणु भाटिया ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप हमारे समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। आयोग में सबसे ज्यादा केस लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े हुए आ रहे हैं। युवा इसमें अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। शादीशुदा लोग पत्नी होते हुए भी दूसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हमारे समाज के लिए यह कोई शुभ संकेत नहीं है। —– ये खबर भी पढ़ें :- गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल एयर होस्टेस छेड़छाड़ केस, महिला आयोग चेयरपर्सन मिलने जाएंगी हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस जांच शुरू करेगी। गुरुग्राम पुलिस की टीम मेदांता हॉस्पिटल जाकर उस दौरान ड्यूटी पर रहे स्टाफ से पूछताछ करेगी। इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पढ़ें पूरी खबर