‘सरकार बनी तो वक्फ बिल बिहार में लागू नहीं होगा’:तेजस्वी बोले-CM अचेत हैं, JDU में नीतीश की फोटो हटाकर मोदी की लगाई जा रही

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताया है। शनिवार को पटना स्थिति राजद ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी ध्रुवीकरण करना चाहती है। हमारे सारे सांसदों ने सदन में इस बिल का विरोध किया है। बीजेपी असल मुद्दे से भटकाकर सियासत करना चाहती है। RSS नागपुरिया कानून देश में लागू करना चाहती है। बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को किसी भी कीमत पर लागू होने नहीं देंगे।’ तेजस्वी ने कहा कि ‘सत्ता में रहे या ना रहे विचारधारा से कभी समझौता न किया है न करेंगे। नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उनकी स्थिति को देखकर चिंता हो रही है। इस बिल में सभी सेक्युलर नेताओं का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग केवल अपनी कुर्सी और स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं। कोई कितना भी सफाई दे, कोई मानने वाला नहीं।’ बीजेपी के नेता दिन-रात मुसलमानों को गाली देते हैं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के नेता दिन-रात मुसलमानों को गाली देते हैं। मुसलमानों को सदन में मुल्लाह कहते हैं। होली में कहते हैं कि बाहर मत निकलो और आज बोल रहे हैं कि ये मुसलमानों के पक्ष में हैं। चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। राज्य की जनता जानती है चुनाव बाद नीतीश का क्या होगा डिप्टी सीएम के प्रोग्राम में सीनियर अधिकारी वेटर बने थे। इसका वीडियो भी वायरल है। इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अधिकारी खाना परोस रहे थे। बिहार में दो डिप्टी सीएम हैं। एक खाना परोसवाते हैं, दूसरा कहता है कि थानेदार को सस्पेंड करो।’ ‘जेडीयू में अजीब स्थिति है। अब तो नीतीश की फोटो हटाकर मोदी की फोटो लगाई जा रही है। ये लोग जैसे-तैसे चुनाव तक नीतीश को साथ रखेंगे। उसके बाद बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार का क्या होगा।’ नई सरकार आएगी तो वक्फ कानून को बदलेगी: पप्पू यादव सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी पर मंडल कमीशन का विरोधी किया था। जब मंडल की लड़ाई चल रही थी, तब बीजेपी ने कमंडल की राजनीति को आगे बढ़ाकर हजारों लोगों को मरवा दिया। पप्पू यादव ने आगे कहा कि ये वही मानसिकता है, जो इनके गुरु गोलवलकर की किताबों में मिलती है। उसमें साफ लिखा है कि इस देश में ईसाई, बौद्ध, सिख – सबको हिंदू बनना पड़ेगा। बीजेपी बहुमत के आतंक के सहारे सब कुछ थोपने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसी नीतियां ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेंगी। कोई नई सरकार आएगी तो वक्फ कानून जैसे विधेयकों को बदलेगी। तेजस्वी के बयान पर जानिए किसने क्या कहा… कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन: बीजेपी भस्मासुर पार्टी है। देख लीजिए चिराग पासवान की पार्टी दो गुटों में बंट गई। कई अन्य पार्टियां विलुप्त हो गई। नीतीश कुमार का क्या होने वाला है, ये किसी से छिपा नहीं है। भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार: NDA के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर है। तेजस्वी को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। कांग्रेस उनको नेता मानने को तैयार नहीं है। ये अलग राग अलपा रहे हैं। सीएम बनने का सपना पाल रखे हैं। जनता उनके गठबंधन पर भरोसा नहीं करती है। बेवजह के बयान से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। जदयू प्रवक्ता मनीष यादव: बिहार के सीएम आगे भी नीतीश कुमार ही होंगे। तेजस्वी को सीएम बनने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए। कोई वैकेंसी नहीं है। दो बार सीएम नीतीश की वजह से आप डिप्टी सीएम बने हैं। इस बार न तो आप राघोपुर से चुनाव जीतेंगे, न कहीं से जीतेंगे। महागठबंधन में खुद आग लगी है। कांग्रेस आपको अपना नेता मानने को तैयार नहीं हैं। जदयू के 7 नेताओं ने पार्टी छोड़ी है JDU ने वक्फ संशोधन बिल पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। इसके बाद से CM नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान मचा है। एक के बाद मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा जारी है। अब तक बिल को समर्थन देने से नाराज 7 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इनमें पूर्व प्रदेश सचिव एम. राजू नैयर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, बेतिया जिला के उपाध्यक्ष नदीम अख्तर, प्रदेश महासचिव सिएन मो. तबरेज सिद्दीकी अली, भोजपुर से पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और खुद को मोतिहारी के ढाका विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी बताने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी शामिल हैं। कांग्रेस सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका शुक्रवार को किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दायर की है। जावेद ने अपनी याचिका में कहा, ‘यह कानून मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभाव करने वाला है।’ ———————————————– ये भी पढ़ें वक्फ बिल का विरोध, 7 मुस्लिम नेताओं ने JDU छोड़ी:कहा- मुख्यमंत्री ने भरोसा तोड़ा, डिप्टी सीएम बोले- कानून नहीं मानने वाले देशद्रोही, पाकिस्तान जाएं JDU ने वक्फ संशोधन बिल पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। इसके बाद से CM नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान मचा हुआ है। बगावत शुरू हो गई है। एक के बाद मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा जारी है। अब तक बिल को समर्थन देने से नाराज 7 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *