जब यूपी में ‘मुगलिया सरकार’ थी यानी अखिलेश यादव की सरकार, तब पुलिस से AK-47 छीन ली गई थी। तो वो आखिर कहां गई? मैं गारंटी से कहता हूं कि अखिलेश यादव ने वह AK-47 आतंकियों को दे दी होगी। यह बात सहारनपुर में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कही। उन्होंने कहा-देवबंद के मीरपुर गांव में AK-47 की घटना के विरोध में महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें सिर्फ बच्चे शामिल थे लेकिन तब की सरकार ने उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया था। उन्होंने कहा मेरा इसी मामले में कोर्ट में पेशी हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश की सरकार आतंकियों का समर्थन करती थी और उन्हें संरक्षण देती थी। वक्फ बोर्ड पर भी साधा निशाना
वक्फ बोर्ड को लेकर भी संगीत सोम ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा- वक्फ बोर्ड कोई मुद्दा नहीं है, बल्कि एक गिरोह चला रहा है। जो नया कानून आया है, उससे गरीब मुसलमानों को भी न्याय मिलेगा। राणा सांगा पर टिप्पणी का अंजाम भुगतेंगे अखिलेश
राणा सांगा पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर भी संगीत सोम ने अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा- रामजीलाल सुमन का नाम बेवजह उछाला जा रहा है। असली बयान तो अखिलेश यादव का है। अखिलेश को समझना चाहिए कि राणा सांगा पर टिप्पणी करना उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। इस देश का हर सनातनी राणा सांगा का अपमान सहन नहीं करेगा। अखिलेश को इसका सबक सिखाया जाएगा और माफी भी उन्हीं को मांगनी पड़ेगी।