सुल्तानगंज के अपर रोड पर श्रावणी मेले में भारी भीड़ के कारण एक कांवड़िया अधूरे नाले में गिर गया। पुरानी दुर्गा स्थान के पास हुई इस घटना में स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कांवड़िये को नाले से बाहर निकाला। घटना के दौरान कांवड़िये ने नाले का गंदा पानी भी पी लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की गाड़ी की वजह से रोड पर जाम लगा हुआ था। इस भीड़ से बचने के लिए कांवड़िये गली नंबर 5 के रास्ते ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपर रोड पर नो-एंट्री का नियम लागू होने के बावजूद ई-रिक्शा और छोटे वाहन वहां से गुजर रहे हैं। कृष्णगढ़ चौक और मुख्य बाजार चौक पर बैरियर लगे होने के बावजूद वाहनों का प्रवेश जारी है। यह स्थिति प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।