हरियाणा में गन कल्चर की वजह से गाने बैन होने के बाद सुर्खियों में आए सिंगर मासूम शर्मा जातीय झगड़े में फंसाने की कोशिश से सहम गए हैं। उन्होंने सफाई दी कि CM नायब सैनी के पब्लिसिटी OSD गजेंद्र फोगाट का दफ्तर खाली कराने में उनका कोई रोल नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर इस विवाद को जातीय रंग न देने की अपील की। इस दौरान वह हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा के साथ भी लाइव बातचीत करते हुए दिखे। बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब तक 14 गाने बैन किए हैं, जिनमें 8 अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। सिंगर मासूम शर्मा की 3 अहम बातें अजय हुड्डा ने कहा- मासूम शर्मा ने मेरे गाने का नाम लेकर कन्फ्यूज किया
मासूम शर्मा के लाइव में जुड़े अजय हुड्डा ने कहा, “मासूम शर्मा ने हमेशा भाईचारा जोड़ा है। मासूम ने अपने लाइव में कहा था कि अजय हुड्डा के सॉलिड बॉडी जैसे गाने क्यों बैन नहीं किए जा रहे, तो मैं कन्फ्यूज हो गया था और सोचा की मासूम ने मेरा नाम क्यों लिया। कुछ लोग इसे नेगेटिव ले गए, लेकिन मैंने पॉजिटिव लिया। मासूम शर्मा मुझे अपना समझते हैं, इसलिए मुझे कहा। मासूम ने पहले खुद के गाने की बात कही थी, इसके बाद मेरे गाने का नाम लिया था। मासूम शर्मा बहुत ही बढ़िया काम कर रहे हैं, वह हरियाणवी इंडस्ट्री को पीक पर लेकर जा रहे हैं। हरियाणा के कलाकारों की मेहनत की बदौलत पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी हरियाणवी गाने बज रहे हैं।” गजेंद्र फोगाट और मासूम शर्मा के बीच की लड़ाई क्या?
CM सैनी की अगुआई वाली भाजपा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन करने शुरू किए तो सबसे पहले 5 गाने बैन हुए, जिसमें 3 मासूम शर्मा के थे। इससे मासूम भड़क गए। उन्होंने बिना नाम लिए गजेंद्र फोगाट के लिए कहा कि सरकार में बैठे एक व्यक्ति ने निजी खुन्नस निकाली है। इसके बाद गजेंद्र फोगाट ने भी बिना नाम लिए कहा कि मासूम फेमस होने के लिए कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे हैं। यह पुलिस का काम है। इसके बाद अचानक सरकार ने गजेंद्र फोगाट को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में दिया कमरा खाली करा लिया। उस कमरे को CM के मीडिया सेक्रेटरी को अलॉट कर दिया गया। इसके बाद फोगाट ने कहा कि हरियाणा के सिंगरों को पाकिस्तान से फंडिंग हो रही है। जिस वजह से गन कल्चर पर गाने बनाए जा रहे हैं। इस पर मासूम ने कहा कि वह (गजेंद्र फोगाट) हरियाणवी इंडस्ट्री का चला हुआ कारतूस है, जो गलती से करीब 20 साल पहले एक बार चला था। इसके बाद उसका तुक्का कभी नहीं लगा। इसके बाद मासूम शर्मा के फैंस गजेंद्र फोगाट को ट्रोल करने लगे। वहीं फोगाट के हक में जाट सिंगर-कलाकार लॉबी जुटने लगी। जिसके बाद मासूम शर्मा लाइव आए और कहा कि उन्हें सभी जातियों का सहयोग मिलता है। मासूम शर्मा के गाने बैन के बाद क्या-क्या हुआ गुरुग्राम में बैन गाना गाने से रोका, माइक छीना
मासूम शर्मा ने कुछ दिन पहले गुरुग्राम में शो किया। इस दौरान वह बैन गाना ‘खटोला-2’ गाने लगे तो ACP स्टेज पर आ गए। उन्होंने मासूम का माइक छीन लिया और शो बंद करा दिया। गुरुग्राम पुलिस का कहना था कि मासूम को इसी शर्त पर परमिशन थी कि वह बैन गाना नहीं गाएंगे। जयपुर शो भी पुलिस ने रुकवाया
इसके बाद मासूम शर्मा का जयपुर में शो हुआ। यहां भी वे जब बैन गाना ‘खटोला-2’ गाने लगे तो पुलिस पहुंच गई। राजस्थान पुलिस ने मासूम का कार्यक्रम बंद करा दिया। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि शो का टाइम खत्म हो चुका था। मगर, जिस वक्त शो बंद कराया गया, मासूम बैन गाना गाते हुए दिख रहे थे। —————- ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणवी सिंगर मासूम बोले- फोगाट चला हुआ कारतूस, खुद के गाने चले नहीं हरियाणा CM नायब सैनी के OSD रहे गजेंद्र फोगाट की ओर से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में पाकिस्तान से फंडिंग के आरोपों को सिंगर मासूम शर्मा ने सिरे से नकार दिया। मासूम ने कहा- हरियाणा के कलाकार अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें रुपए ज्यादा मिल रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणवी गानों पर बैन, गायकों में झगड़ा, मासूम बोले- ‘तड़कै पावेगी लाश’ भी बंद करो गन कल्चर रोकने को लेकर सिंगर मासूम शर्मा के 3 गाने बैन करने पर हरियाणा में बवाल मचा हुआ है। सिंगर मासूम शर्मा ने सवाल पूछा कि सरकार ने ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ गाने को क्यों बैन नहीं किया। वहीं, इस गाने के सिंगर गजेंद्र फोगाट ने मासूम शर्मा को लेकर कहा कि ये कलाकर उनके लेवल का नहीं है। फेमस होने के लिए कन्ट्रोवर्सी कर रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)