हरियाणा कांग्रेस में बढ़ा आंतरिक कलह:बल्लभगढ़ में मंत्री गोयल बोले-विधायक खुद पार्टी से नाराज, नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुन पाए

फरीदाबाद में मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान गोयल ने कहा कि कांग्रेस के भीतर गंभीर अंतर्कलह चल रही है। उनके अनुसार, कांग्रेस के विधायक खुद ही अपनी पार्टी से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं और अब खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं। विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस विधायक यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वे इसी दिन के लिए पार्टी से जुड़े थे, जब उनकी ही बात पार्टी में नहीं सुनी जा रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला जरूर है, लेकिन अब तक पार्टी अपने नेता प्रतिपक्ष (LOP) की नियुक्ति नहीं कर पाई है, जिससे साफ हो चुका है कि कांग्रेस के बड़े नेता भी एकमत नहीं हैं और अंदरूनी नाराजगी चरम पर है। कार्यालय में सुनी लोगों की समस्याएं कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है। अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा बिजली और पानी से जुड़ी कई समस्याएं रखी गईं, जिनका समाधान मौके पर ही करवा दिया गया। आमजन के प्रति जवाबदेह बना रहे प्रशासन उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों और प्रशासन आमजन के प्रति जवाबदेह बना रहे। विपुल गोयल ने विपक्ष को सलाह दी कि वे सिर्फ बयानबाजी की बजाय जनसेवा पर ध्यान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *