हरियाणा पुलिस के सेफ हाउस से युवती का VIDEO:बोली- बुआ अंदर आई, लेडी पुलिसकर्मियों ने दबाव डाला; घर से भागकर शादी की थी

हरियाणा के नारनौल में पुलिस का घर से भागकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए बनाए सेफ हाउस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। इसके अंदर प्रेमी संग रह रही युवती ने वीडियो जारी कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने दावा किया है कि पाबंदी के बावजूद उसकी बुआ को अंदर आने दिया गया। 3 लेडी पुलिसकर्मियों ने भी प्रेमी को छोड़ परिवार के पास जाने का दबाव डाला, जिससे उन्हें यहां भी जान का खतरा बना हुआ है। वहीं, नारनौल पुलिस के DSP का कहना है कि किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलती। जबकि पुलिस प्रवक्ता ने दावा किया कि कोई भी सेफ हाउस के अंदर नहीं गया। 21 मार्च को घर से भागकर शादी की, 8 अप्रैल को सेफ हाउस में गए
नारनौल शहर का एक प्रेमी जोड़ा 21 मार्च को घर से भाग गया। उन्होंने भिवानी की कोर्ट में जाकर शादी कर ली। शादी के 8 दिन बाद 29 मार्च को युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसमें उन्होंने कहा कि युवती के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है। इसका पता चलते ही 8 अप्रैल को प्रेमी जोड़ा नारनौल में SP ऑफिस पहुंच गया। उन्होंने कहा कि हमें जान का खतरा है। हमें सेफ हाउस में रखा जाए। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को नारनौल पुलिस लाइन में बने सेफ हाउस में रख दिया। वायरल वीडियो में युवती की 3 बड़ी बातें… 1. बुआ को सेफ हाउस के अंदर आने दिया
इस संबंध में वायरल हुए वीडियो में युवती ने कहा- सेफ हाउस में प्रेमी जोड़े को इसलिए रखा जाता है कि युवक या युवती के परिजन उन तक न पहुंच पाएं। उनकी जान को कोई खतरा न हो। इसके बावजूद उसकी बुआ को सेफ हाउस के अंदर आने दिया गया। 2. बुआ बोली- जिस लड़के से शादी की, वह सही नहीं
युवती ने आगे कहा- मेरी बुआ भागकर अंदर आई। उसने मुझे गले लगाना चाहा तो मैं चिल्ला उठी। इस पर बुआ ने कहा कि जिस लड़के से तूने शादी की है, वह सही नहीं है। फिर वह रोने का नाटक करने लगीं। जब बुआ अंदर आई तो बाहर गाड़ी में दूसरे परिजन भी बैठे हुए थे। 3. महिला पुलिसकर्मी आईं, दबाव बनाया
युवती ने आगे कहा- शुक्रवार सुबह 3 महिला पुलिसकर्मी सेफ हाउस में उसके पास आईं। तीनों ने उस पर दबाव बनाया कि यह लड़का सही नहीं है। न तुझे लड़का रखेगा और न ही उसका परिवार अपने साथ रखेगा। इस लड़के को छोड़ दे और अपने परिवार वालों के पास लौट जा। मैंने उन्हें साफ मना कर दिया। इसके बाद भी उसके परिवार वालों को वहां अंदर भेजकर उस पर दबाव बनाया जा रहा है। प्रेमी ने कहा- पुलिस ने 164 के बयान भी नहीं कराए
प्रेमी ने कहा- हमारे 164 के बयान 3 दिन में होने थे। मगर, पुलिस ने जानबूझकर उनके बयान भी नहीं कराए। हम तो यहां परिवार वालों से जान के खतरे को देखते हुए बचने आए थे, लेकिन पुलिस उनकी मदद कर रही है, जिस वजह से उन्हें यहां भी खतरा बना हुआ है। 2 कमरों में 10 जोड़े, CCTV भी नहीं
युवक ने कहा- पुलिस लाइन में जो सेफ हाउस बना हुआ है, उसमें सिर्फ 2 कमरे हैं। इनमें 10 प्रेमी जोड़ों को रखा हुआ है। यहां अंदर रहने वाले प्रेमी जोड़े ने फोन पर बताया कि यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यहां तक कि कोई CCTV भी नहीं लगा है। ऐसी सूरत में उनकी जान को खतरा हो सकता है। पुलिस के अधिकारियों ने क्या कहा जानिए क्या है सेफ हाउस …
हरियाणा के लगभग हर जिले में बनाए गए सेफ हाउस एक सुरक्षित आश्रय स्थल हैं, जो राज्य के उन जोड़ों के लिए बनाए गए हैं जो अपनी मर्जी से शादी करते हैं और फिर परिवार, खाप पंचायतों, या समुदाय से खतरे का सामना करते हैं। इनका उद्देश्य जोड़ों को हिंसा, ऑनर किलिंग, या सामाजिक दबाव से बचाना और अस्थायी शरण, सुरक्षा, व कानूनी सहायता प्रदान करना होता है।
सेफ हाउस पुलिस, जिला प्रशासन, या महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित होते हैं, जो पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर आधारित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *