हरियाणा में रील्स के चक्कर में पति की हत्या:पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर गला घोंट दिया; लाश बाइक पर रख नाले में फेंक आए

हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील की शौकीन पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। गला घोंटकर मारने के बाद उसे चादर में लपेटकर बाइक पर ले गए। जिसमें बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा था, बीच में लाश रखी और पत्नी उसे पकड़कर बैठी रही। इसके बाद उसे नाले में फेंक दिया। हालांकि CCTV कैमरे में लाश ले जाते दिखने के बाद पूरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया। पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी की रील्स की आदतों से पति परेशान था। उसने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील डालने से रोका था। इसी वजह से सोशल मीडिया रील्स से बने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसने पूरी साजिश रची। अब इस हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आई है…. हत्या की आरोपी पत्नी की 2 PHOTOS… पहले 2 पॉइंट में जानिए, किस तरह सामने आया मामला… 1. नाले में लाश मिली, अगले दिन पहचान हुई
सदर थाने के SHO नरेंद्र कुमार ने बताया है कि 29 मार्च को दिनोद रोड के नाले में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वह एक व्यक्ति का शव था। उसे निकालकर उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए तो अगले दिन उसके परिजन आए। 2. पोस्टमॉर्टम में हत्या का पता चला
परिजनों ने बताया कि यह शव पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी के रहने वाले प्रवीण का है। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। उसमें पता चला कि प्रवीण को गला घोंटकर मारा गया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। अब वे 5 पॉइंट जानिए, जो पुलिस को परिजनों ने बताए… 1. शुरू से ही पति-पत्नी में अनबन थी
प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 8 साल पहले रेवाड़ी के गांव जुड़ी की रहने वाली रवीना के साथ हुई थी। इससे उसका एक बेटा हुआ, जो अब करीब 6 साल का है। शादी के कुछ महीनों बाद से ही रवीना और प्रवीण के बीच अनबन शुरू हो गई थी। 2. पत्नी यूट्यूब पर फिल्में बनाती, अवैध संबंध भी रखने लगी
रवीना यूट्यूब पर कुछ फिल्में बनाती थी। यह बात प्रवीण को पसंद नहीं थी। इसलिए दोनों में झगड़ा होता था। इसके अलावा करीब डेढ़ साल पहले वह हांसी के गांव प्रेमनगर के रहने वाले सुरेश के संपर्क में आ गई। उसके सुरेश के साथ अवैध संबंध थे। सुरेश 2 बच्चों का बाप है और यूट्यूब पर वीडियो बनाता था, इसलिए दोनों की अच्छी बन रही थी। 3. कई-कई दिन बाहर रहती थी रवीना
इन दोनों का मिलना प्रवीण को अच्छा नहीं लगता था। उसने इसे लेकर रवीना से कई बार झगड़ा भी किया। इसके बाद रवीना घर से चली जाती थी, फिर कई-कई दिन तक बाहर रहने के बाद कभी-कभी घर में आती थी। वह जब भी आती थी, तब ही झगड़ा होता था। वह होली भी आई थी, तब भी प्रवीण से उसकी कहासुनी हुई। 4. शव के बारे में अखबार से पता चला
25 मार्च की शाम को रवीना घर पर आई। इसके थोड़ी देर बाद प्रवीण भी घर आ गया। वह अंतिम समय था, जब प्रवीण को आते हुए देखा। उसके बाद प्रवीण का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद तो 4-5 दिन बाद अखबार में खबर देखी कि नाले में एक शव मिला है। शव के बारे में पढ़कर लगा कि यह प्रवीण का ही है। जब पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे तो वह प्रवीण का ही शव था। 5. वारदात वाली रात रवीना आई, जाते नहीं देखी
इसके बाद 25 मार्च वाली रात याद आई, जब रवीना घर आई थी। उसे भी लोगों ने आते ही देखा था, जाते हुए किसी ने नहीं देखा। जब उस रात की CCTV फुटेज निकलवाई गईं तो एक बाइक पर 3 लोग जाते दिखे। उससे ही शक हुआ कि यह सुरेश है जो बाइक चला रहा है। रवीना पीछे बैठी है और प्रवीण बीच में है, जिसे चादर से ढंका है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। अंत में, रवीना ने बताई वारदात की कहानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *