हरियाणा DGP पैनल में शत्रुजीत कपूर का भी नाम:IPS पूरन कुमार सुसाइड नोट में नाम, छुट्टी पर चल रहे; 7 नाम, सिंघल-चावला दौड़ में आगे

हरियाणा को नए साल पर नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिल जाएगा। सरकार ने इसको लेकर 7 आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल तैयार कर लिया है। इस पैनल की सबसे खास बात यह है कि इसमें छुट्टी पर चल रहे आईपीएस अफसर शत्रुजीत कपूर का नाम पहले नंबर पर रखा गया है। शत्रुजीत कपूर का नाम आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड में आने के बाद सरकार ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह आईपीएस ओपी सिंह को एडिशनल डीजीपी का चार्ज दिया गया है। पैनल में ओपी सिंह और मोहम्मद अकील का नाम नहीं भेजा गया है, इसकी वजह यह है कि इन दोनों आईपीएस अफसरों की 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है। यहां पढ़िए पैनल में कौन-कौन से आईपीएस अफसरों के नाम…
हरियाणा सरकार के द्वारा आईपीएस अफसरों के बनाए गए पैनल में पहले नंबर पर पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल, संजीव जैन, आलोक मित्तल, एएस चावला का नाम शामिल है। इन अफसरों के अलावा एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क और उनकी पत्नी कलाराम चंद्रन का नाम शामिल किया गया है। इसकी वजह यह है कि 30 साल इनकी सर्विस पूरी हो चुकी है, नियमों के मुताबिक तीस साल सर्विस पूरी करने वाले आईपीएस अफसरों के नाम भेजे जाते हैं। यहां पढ़िए DGP शत्रुजीत कपूर का नाम क्यों पैनल में किया गया शामिल… ये भी एक महत्वपूर्ण पहलू…
आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम आने के बाद उन्हें लंबी छुट्‌टी पर भेजा गया है, लेकिन चर्चा ये रहती है कि शत्रुजीत कपूर फिर डीजीपी के पद पर वापसी करेंगे, लेकिन पैनल भेजने की प्रक्रिया शुरू होने से अब कपूर की डीजीपी पद पर वापसी पर विराम लग सकता है। क्योंकि कपूर को डीजीपी पद पर वापसी लाना होता तो ये प्रक्रिया शुरू नहीं होती। ये तीन नाम आगे डीजीपी के पैनल में तीन अफसरों के नाम आगे बताए जा रहे हैं। इनमें शत्रुजीत कपूर, नवदीप विर्क और उनकी पत्नी कलाराम चंद्रन का नाम शामिल है। सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि ये तीनों अफसर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के करीबी हैं। हैरानी की बात यह है कि इन तीनों अफसरों के नाम आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट में लिखे गए हैं। सुसाइड नोट में वाई पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जिन 15 आईपीएस और आईएएस अफसरों के नाम लिख हैं उनमें इन तीनों अफसरों के नाम शामिल हैं। ————-
ये खबर भी पढ़ें….
शत्रुजीत कपूर के हरियाणा DGP बनने की INSIDE STORY; CM-गृहमंत्री के फेवरेट हरियाणा को शत्रुजीत कपूर नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में मिल चुके हैं। कपूर सबसे जूनियर होने के बाद भी डीजीपी बनने की रेस में फ्रंट रनर बने रहे। इसकी कुछ खास वजह हैं। सबसे बड़ी वजह यह रही कि शत्रुजीत कपूर अपनी कार्यप्रणाली के कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज दोनों के ही फेवरेट थे। (पूरी खबर पढ़ें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *