जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए हिमाचल कांग्रेस ने 26 अप्रैल को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली स्थगित कर दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आतंकी हमले के शोक की वजह से इस रैली को स्थगित किया जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने दो दिन पहले ही पूरे देश में संविधान बचाओ रैली राज्य, जिला और विधानसभा स्तर पर करने का निर्णय लिया था। इसके लिए अलग-अलग स्थर की रैलियों का शेड्यूल भी बाकायदा जारी किया गया था। मगर पहलगाम हमले को देखते हुए पोस्टमैन कर दिया गया है। कांग्रेस की 26 अप्रैल को अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में रैली प्रस्तावित थी।